Move to Jagran APP

भव्यता के साथ मना चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव, शहीदों को नमन

चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव का गुरुवार को भव्य तरीके से आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद स्मारक स्थलों कहला रूरे कालाकांकर जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय तथा मतुई नमकशायर में सुबह साढ़े आठ बजे निकाली गई।

By JagranEdited By: Published: Thu, 04 Feb 2021 10:05 PM (IST)Updated: Thu, 04 Feb 2021 10:05 PM (IST)
भव्यता के साथ मना चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव, शहीदों को नमन
भव्यता के साथ मना चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव, शहीदों को नमन

प्रतापगढ़ : चौरीचौरा शताब्दी महोत्सव का गुरुवार को भव्य तरीके से आयोजन किया गया। इस दौरान शहीद स्मारक स्थलों कहला, रूरे, कालाकांकर, जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय तथा मतुई नमकशायर में सुबह साढ़े आठ बजे निकाली गई।

loksabha election banner

जिलाधिकारी डॉ. नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा, मुख्य विकास अधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, कर्नल एसके सिंह ने जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास कार्यालय में स्थापित शहीद स्मारक स्थल पर पहुंचकर अमर शहीदों को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। चौरीचौरी शताब्दी महोत्सव का जनपद स्तर पर तुलसीसदन (हादीहाल) में आयोजन किया गया। यहां पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के परिवार वालों में चिरौंजी देवी पत्नी हरी विलास सिंह, जयराज कुंवर पत्नी राजपत सिंह, गुड़िया देवी पत्नी विजय कुमार शुक्ल, जयराजी पत्नी जमुना, जैतुना पत्नी आबिद अली, भुल्लुर पत्नी अयोध्या सिंह, जानकी देवी पत्नी राम अवध, लालती देवी पत्नी शिवशंकर, कलावती देवी पत्नी उदयपाल, राधा देवी पत्नी इन्दर सिंह को जिलाधिकारी ने पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर नपा अध्यक्ष प्रेमलता सिंह, पूर्व विधायक हरि प्रताप भी रहे।

----

निकाली प्रभात फेरी, शहीदों को किया नमन

संसू, पट्टी : चौरीचौरा शहीद आंदोलन के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर गुरुवार को शहीद स्थल रोड पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रसाद सिंह मोती सिंह के प्रतिनिधि विनोद पांडेय ने शहीद झिगुरी सिंह के वंशज दिनेश सिंह, रमेश सिंह सहित अन्य को सम्मानित किया। जय हिद जय भारत से दिखा देश प्रेम का जज्बा

संसू, गौरा : सत्याग्रह आंदोलन के दौरान गोरखपुर जिले में चौरीचौरा में शहीद हुए सत्याग्रहियों की याद में गुरुवार को शहीद स्थल कहला में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक धीरज ओझा ने किसान आंदोलन के दौरान कहला में शहीद हुए शहीद कालिका विश्वकर्मा, मथुरा प्रसाद यादव, रामदास उपाध्याय के स्वजन रमाकांत विश्वकर्मा रमेश विश्वकर्मा, महेश विश्वकर्मा, दिनेश विश्वकर्मा, जीतलाल, रामलाल, रामकैलाश, नंदलाल, रामदुलार यादव, राहुल यादव, जयशिव, विकास, प्रद्युम्न जीत नारायण उपाध्याय के स्वजनो को अंगवस्त्रम भेंट कर सम्मानित किया। याद किए गए वीर शहीद

परियावां: विकास खंड कालाकांकर स्थित गांधी चबूतरा के प्रांगण में गुरूवार को चौरी चौरा शताब्दी समारोह में कारगिल में शहीद हुए कुंडा के जवान के शमशुल हक नायक सूबेदार के पिता रियाजुल हक को पूर्व सांसद राजकुमारी रत्ना सिंह ने अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पुत्रों को किया सम्मानित

लालगंज : लालगंज क्षेत्र के पुरवारा स्थिति नवीन शिक्षा आश्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विदेश्वरी सिंह के पुत्र बृजेश व राम मनोहर के पुत्र दाऊ सिंह को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मानव निर्माण कार्यशाला के प्रमुख विद्यासागर देशभक्त, अंकित पांडेय, हेमंत शुक्ला, शिवा तिवारी, बृजलाल व बबिता सरोज मौजूद रहे। भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने की सफाई

प्रतापगढ़ : नगर के भगवाचुंगी चौराहे पर भाजयुमो जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता के नेतृत्व में कार्यकर्ताओें ने शहीद भगत सिंह के प्रतिमा स्थल की सफाई की और प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा काशी क्षेत्र मंत्री आशीष सिंह सदर मंडल अध्यक्ष राहुल ओझा,पृथ्वीगंज अध्यक्ष अवनीश पांडेय आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे। चौरी चौरा शताब्दी वर्ष पर शहीदों को किया नमन

संसू, संडवा चंद्रिका : चौरीचौरा शताब्दी वर्ष पर नगर पंचायत अंतू में कार्यक्रम आयोजित करके शहीदों को नमन किया गया। इस मौके पर शहीद दारोगा सीपी शुक्ला की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्मारक पर दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं शहीदों के प्रति राष्ट्र कृतज्ञ है

जिला कचहरी के पंडित मदन मोहन उपाध्याय सभागार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित एवं लोकतंत्र रक्षक सेनानी आश्रित संघ द्वारा चौरी चौरा कांड के शताब्दी वर्ष पर कार्यक्रम कृपा शंकर ओझा एडवोकेट लोकतंत्र रक्षक सेनानी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इसमें चौरी चौरा कांड के शहीदों को धर्माचार्य ओम प्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास, पंडित राम सेवक त्रिपाठीलोकतंत्र रक्षक सेनानी, हरिहर प्रसाद ओझा अशोक शर्मा योगेश शुक्ला एडवोकेट आश्रित नवीन सिंह तथा आश्रित लोकतंत्र रक्षक सेनानी को अंगवस्त्रम माल्यार्पण एवं मां वाराही महात्मय की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.