Move to Jagran APP

30 दागी लोगों के शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त

दागी शस्त्र लाइसेंस धारकों पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। जल्द ही 30 आपराधिक रिकार्ड वाले लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त होंगे। निरस्तीकरण की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी को भेज दी है।

By JagranEdited By: Published: Fri, 06 Nov 2020 11:45 PM (IST)Updated: Fri, 06 Nov 2020 11:45 PM (IST)
30 दागी लोगों के शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त
30 दागी लोगों के शस्त्र लाइसेंस होंगे निरस्त

दिनेश सिंह, प्रतापगढ़ : दागी शस्त्र लाइसेंस धारकों पर पुलिस प्रशासन का शिकंजा कसने लगा है। जल्द ही 30 आपराधिक रिकार्ड वाले लोगों के शस्त्र लाइसेंस निरस्त होंगे। निरस्तीकरण की रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक ने जिलाधिकारी को भेज दी है।

loksabha election banner

चार महीने पहले कानपुर जिले के बिकरू गांव में बदमाशों से हुई मुठभेड़ सीओ सहित आठ पुलिस कर्मी शहीद हो गए थे। बाद में पुलिस की जांच में पता चला कि बदमाश विकास दुबे के परिवार वाले और गुर्गों का आपराधिक रिकार्ड होने के बाद भी उन्हें शस्त्र लाइसेंस जारी किया गया था। इसके बाद शासन ने आपराधिक रिकार्ड वाले लोगों का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने का फरमान सुना दिया।

फिर यहां भी एसपी ने सभी थानेदारों को आपराधिक रिकार्ड वाले लोगों की कुंडली तैयार करने का निर्देश दिया। पहले चरण में नगर कोतवाली सहित 13 थानों से आपराधिक रिकार्ड वाले 30 लोगों की निरस्तीकरण की रिपोर्ट एसपी को भेजी गई है।

इसमें सांगीपुर थाना क्षेत्र के सुजाखर गांव निवासी अशोक कुमार सिंह उर्फ बबलू पुत्र संतोष सिंह व संतोष सिंह पुत्र शिवसागर सिंह, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सलेम भदारी गांव निवासी अंजनी शुक्ला उर्फ राधे पुत्र योगेंद्रनाथ, तिलौरी गांव के कयूम पुत्र रशीद, ढिगवस गांव के बालेंद्र कुमार त्रिपाठी, पट्टी कोतवाली के बेसार गांव के रामचंद्र वर्मा पुत्र सत्य नारायण का नाम शाम शामिल है। इसी तरह रामकोला गांव के जीतलाल यादव पुत्र गुन्नर, पटखौली पट्टी के जय सिंह यादव पुत्र रामफेर यादव, कंधई थाना के पूरे देवजानी गांव के राम प्रताप तिवारी पुत्र रमापति तिवारी देवसरा थाना क्षेत्र के करौदहा गांव निवासी कौसर अली पुत्र ताज मोहम्मद, उसके बेटे खुर्शीद आलम, जेठवारा थाना क्षेत्र के संडवा खास के जगदीश बहादुर सिंह पुत्र लाल प्रताप सिंह, लोकापुर नेवाड़ी गांव के आशिक अली पुत्र अतहर अली, दूल्हेपुर गांव के विजेंद्र मणि मिश्रा पुत्र लल्लूराम मिश्रा, बाघराय थाना के उमरापट्टी गांव निवासी दीपक सिंह पुत्र रामकरन सिंह, चकबड़ गांव के अमरजीत यादव पुत्र राम मनोहर, महेशगंज थाना क्षेत्र के कोड़राजीत गांव के शिव कुमार पांडेय पुत्र जगदीश प्रसाद भी शामिल हैं। वहीं इसी सूची में मनगढ़ गांव के लक्ष्मीकांत मिश्रा पुत्र एसपी मिश्रा, परियावां गांव के लक्ष्मी नारायण शुक्ल पुत्र राम कृपाल, उदयपुर थान के सेमरा गांव के अकील अहमद पुत्र अब्दुल कासिम, कुंडा कोतवाली के बरुवारा गांव के अभिषेक प्रताप सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह, सरियावां गांव के तनवीर पुत्र महबूब अली व सोहराब पुत्र महमूद, शेखपुर आशिक गांव के जियाउल मुस्तफा पुत्र हारुन, हथिगवां थाना के भोरा का पुरवा गांव के अश्वनी अग्रवाल पुत्र दिलीप, हथिगवां थाना के परेवा नारायणपुर गांव के कैश उल्ला पुत्र अब्दुल सत्तार व मोबीन पुत्र सुलेमान, फतनपुर थाना के धनऊपुर गांव के राजकुमार मिश्रा व नीरज कुमार मिश्रा पुत्रगण स्वर्गीय रामराज मिश्रा, बीरापुर गांव के ईश्वरचंद्र जायसवाल पुत्र पन्नालाल का शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ट एसपी ने डीएम को भेज दी है।

----

-जिन लोगों पर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए जाएंगे। अभी तक ऐसे 30 लोग चिह्नित हुए हैं। उनके शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की रिपोर्ड डीएम को भेज दी गई है-

अनुराग आर्य, एसपी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.