Move to Jagran APP

परीक्षा केंद्र बनाने को अभी भी कर रहे परिक्रमा

हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा में केंद्र बनाने के लिए अभी भी केंद्र संचालक परिक्रमा कर रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के साथ ही मंत्री विधायक व सांसद के यहां जुगाड़ लगा रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी उनके सामने डीआइओएस व डीएम से वार्ता कर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं

By JagranEdited By: Published: Wed, 04 Dec 2019 11:02 PM (IST)Updated: Wed, 04 Dec 2019 11:02 PM (IST)
परीक्षा केंद्र बनाने को अभी भी कर रहे परिक्रमा
परीक्षा केंद्र बनाने को अभी भी कर रहे परिक्रमा

संसू, प्रतापगढ़ : वर्ष 2020 की हाई स्कूल एवं इंटर की परीक्षा में केंद्र बनाने के लिए अभी भी केंद्र संचालक परिक्रमा कर रहे हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के साथ ही मंत्री, विधायक व सांसद के यहां जुगाड़ लगा रहे हैं। जनप्रतिनिधि भी उनके सामने डीआइओएस व डीएम से वार्ता कर उन्हें संतुष्ट करने का प्रयास कर रहे हैं।

loksabha election banner

इस बार हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में जिले में कुल एक लाख 19 हजार 719 परीक्षार्थियों के लिए 199 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनमें से पांच राजकीय, 67 सहायता प्राप्त तथा 127 वित्तविहीन विद्यालय शामिल हैं। इन परीक्षा केंद्रों पर माध्यमिक शिक्षा परिषद की अंतिम मुहर लग गई है। पूर्व में बोर्ड द्वारा निर्धारित किए गए 197 परीक्षा केंद्रों में जहां पांच वित्तविहीन कालेज बढ़ गए, वहीं दो राजकीय व एक सहायता प्राप्त विद्यालय कम हो गए हैं। इस बार यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटर की परीक्षाएं 18 फरवरी से शुरू होकर छह मार्च तक चलेंगी। यूपी बोर्ड ने परीक्षा के लिए प्रारंभिक तौर पर जिले में 197 परीक्षा केंद्र बनाए थे। इनमें सात राजकीय, 68 सहायता प्राप्त व 122 वित्त विहीन विद्यालय शामिल रहे। इसके बाद डीआइओएस कार्यालय द्वारा आपत्तियां मांगी गई। विभाग में कुल 289 आपत्तियां आईं। इनमें 137 केंद्र बनाने के लिए, 129 परीक्षा केंद्र दूरी को लेकर, 10 केंद्र निरस्त किए जाने तथा 13 धारण क्षमता कम किए जाने को लेकर रहीं। इन आपत्तियों के निस्तारण के लिए डीएम मार्कंडेय शाही ने संबंधित एसडीएम को जिम्मेदारी दी थी। एसडीएम के सत्यापन के बाद जिला स्तरीय समिति द्वारा कुल 199 केंद्रों का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया। बोर्ड ने जिला समिति द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर अपनी अंतिम मुहर लगा दी। बोर्ड से सूची जारी होने के बाद लालगंज, संग्रामगढ़, पट्टी क्षेत्र के स्कूलों के ऐसे संचालक जिनके विद्यालय परीक्षा केंद्र नहीं बन सके उन लोगों ने दौड़ भाग शुरू कर दी है। दो दिन पूर्व पीडब्लूडी में आए कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह मोती सिंह के पास पहुंचे पट्टी क्षेत्र के आधा दर्जन स्कूल संचालकों ने बोर्ड परीक्षा में उनके विद्यालय को केंद्र न बनाने की शिकायत की। इस पर मंत्री ने डीआइओएस से बात कर समस्या का निदान कराने का आश्वासन दिया। इसी प्रकार विधायक सदर, सांसद व अन्य विधायकों से भी केंद्र बनाने की मांग की जा रही है।

इन्हें बनाया गया केंद्र

आपत्तियों के निस्तारण के बाद जिन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया उनमें तिलक इंटर कालेज प्रतापगढ़ , तेजवती सुरेंद्र बहादुर इंटर कॉलेज कलीमुरादपुर, साधुरी शिरोमणि इंटर कालेज धनसारी, गया प्रसाद श्रीवास्तव इंटर कॉलेज रानीपुर पट्टी, बाबा अनुराग दास इंटर कालेज इब्राहिम पुर, राज कन्या इंटर कालेज वेधन गोपालपुर, परमेश्वर इंटर कॉलेज मालाधर छत्ता, रामफल इंटर कालेज देहंगरी जमालपुर, संतोष सेवा इंटर कालेज दखवापुर शामिल हैं। जिन कालेजों को सूची से बाहर किया गया उनमें राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कुकआर, राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अतरौरा, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराय नाहर राय, उमरी कोटिला, राम नरेश इंटर कालेज पूरे धनऊ, आचार्य नरेंद्र देव इंटर कालेज नरेंद्र नगर विनैका आदि शामिल हैं।

सीएम से केंद्र निरस्त करने को की गई शिकायत

संसू, प्रतापगढ़ : जूनियर हाईस्कूल की भूमि एवं भवन पर इंटर की मान्यता लेने की शिकायत मुख्यमंत्री से की गई है। हरदोई जिले के दौलतयारपुर माधवगंज निवासी प्रवीण कुमार सिंह ने सीएम को की गई शिकायत में कहा है कि गजरिया पट्टी स्थित ठाकुर श्याम सुन्दर सिंह लघु माध्यमिक विद्यालय ने जूनियर विद्यालय की भूमि पर इंटर की मान्यता ले ली। उसे बोर्ड परीक्षा का केंद्र भी बना दिया गया है। उन्होंने केंद्र को निरस्त करने की मांग की है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.