Move to Jagran APP

संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी के सामने अधिवक्ताओं ने किया हंगामा

कुंडा तहसील सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम डॉ. नितिन बंसल व एसपी सतपाल अंतिल संपूर्ण समाधान दिवस में करीब 12 बजे पहुंचे। इसके बाद भीड़ बढ़ने लगी। सभागार में भीड़ को रोकने के लिए मुख्य गेट पर एक लेखपाल को खड़ा कर दिया गया। इसी बीच तहसील कुंडा के अधिवक्ता मुकेश धुरिया एक पीड़ित को साथ लेकर सभागार में घुसने लगे तो गेट पर तैनात लेखपाल ने उन्हें रोक दिया। इसे लेकर सभागार में हंगामा शुरू हो गया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 04 Dec 2021 10:56 PM (IST)Updated: Sat, 04 Dec 2021 10:56 PM (IST)
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी के सामने अधिवक्ताओं ने किया हंगामा
संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम-एसपी के सामने अधिवक्ताओं ने किया हंगामा

संवाद सूत्र, कुंडा: कुंडा तहसील सभागार में शनिवार को जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम डॉ. नितिन बंसल व एसपी सतपाल अंतिल संपूर्ण समाधान दिवस में करीब 12 बजे पहुंचे। इसके बाद भीड़ बढ़ने लगी। सभागार में भीड़ को रोकने के लिए मुख्य गेट पर एक लेखपाल को खड़ा कर दिया गया। इसी बीच तहसील कुंडा के अधिवक्ता मुकेश धुरिया एक पीड़ित को साथ लेकर सभागार में घुसने लगे तो गेट पर तैनात लेखपाल ने उन्हें रोक दिया। इसे लेकर सभागार में हंगामा शुरू हो गया।

loksabha election banner

मौके पर मौजूद कुछ लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। हंगामे की जानकारी थोड़ी देर बाद अधिवक्ता के सीनियर संजय पांडेय को हुई तो वह अधिवक्ताओं के साथ सभागार में पहुंच गए। गेट पर खड़े लेखपाल को लेकर अधिवक्ताओं का हंगामा शुरू हो गया। अधिवक्ताओं का कहना था कि जब सभागार में पीड़ितों के साथ अधिवक्ता नहीं आएंगे तो उनकी बात कैसे सुनी जाएगी। करीब पांच मिनट तक शोर-शराबे के बाद डीएम के आश्वासन के बाद अधिवक्ताओं का गुस्सा शांत हुआ। डीएम ने तत्काल एसडीए से लेखपाल हटाने जाने का आदेश दिया। वहां पर सिपाही को तैनात कर दिया गया। इसके बाद पीड़ितों की समस्याओं को डीएम ने सुनना शुरू किया। 324 शिकायती पत्रों में आठ का हुआ निस्तारण

कुंडा तहसील में आयोजित जिलास्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम के सामने कुल 324 शिकायतें पहुंची। इनमें से आठ शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान कुंडा कोतवाली क्षेत्र के चौसा गांव निवासी शांति देवी ने डीएम को शिकायती पत्र देकर बताया कि उनकी मेड़बंधी सुदा भूमिधरी जमीन पर गांव के एक दबंग द्वारा जबरिया कब्जा किया जा रहा है, विरोध करने पर वह विवाद पर अमादा हो जाता है। साथ ही एससीएसटी की धाराओं में फंसाने की धमकी देता है। इस पर डीएम ने एसडीएम को शिकायती पत्र देते हुए मामले के निस्तारण की बात कही। बाघराय थाना क्षेत्र के बेधन गोपालपुर गांव निवासी ओंकार नाथ पुत्र राम नरेश ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उनके हिस्से की जमीन पर कुछ लोग जबरिया कब्जा कर लिए हैं। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है। हथिगवां थाना क्षेत्र के कैंमा गांव निवासी जमुना प्रसाद पुत्र रामफल सरोज ने शिकातयी पत्र देकर बताया कि मनरेगा द्वारा गांव में कोई काम नहीं कराया गया। फिर भी ग्राम प्रधान व पंचायत मंत्री की मिली भगत से चपंती की बाजार से कामाला पुर बार्डर तक फर्जी भुगतान कर दिया गया है। जबकि पूर्व में वर्ष 2021 में पक्की सड़क से अहमद की बाग तक के नाम से कार्य हुआ था, कई बार शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। जांच अधिकारी द्वारा फर्जी जांच रिपोर्ट भेजकर मामले को हर बार दबा लिया जाता है। संपूर्ण समाधान दिवस में 324 शिकायतें प्राप्त हुई। इसमें राजस्व की 112, पुलिस 78, विकास 58, समाज कल्याण तीन, शिक्षा चार, स्वास्थ्य पांच, अन्य 64 शिकायतें पहुंची। जिसे संबंधित विभाग के अधिकारियों को दे दिया गया। संपूर्ण सामधान दिवस में सीडीओ ईशा प्रिया, एडीएम सतीश चंद्र त्रिपाठी, तहसीलदार भानु प्रताप सिंह, सीओ कुंडा अर्जुन सिंह, कुंडा कोतवाल प्रदीप कुमार, महेशगंज एसओ आशुतोष त्रिपाठी, बीडीओ कुंडा अर्पना सैनी, समेत जनपदस्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे। मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर मामले का करे निस्तारण

संसू रानीगंज : समाधान दिवस पर रानीगंज तहसील में एसडीएम व सीओ अतुल अंजान त्रिपाठी ने लोगों की शिकायतें सुनीं। पुलिस विभाग की अधिक शिकायत मिलने पर सीओ का पारा गर्म हो गया। उन्होंने पुलिस कर्मियों को निर्देश दिया कि छोटे मामले को भी गंभीरता से लेकर निस्तारण करें। इस दौरान बीडीओ गौरा व शिवगढ़ ,खंड शिक्षा गौरा अधिकारी विमलेश त्रिपाठी, खंड शिक्षा अधिकारी शिवगढ़ शंशाक मिश्रा, एसओ रानीगंज, त्रिलोकीनाथपांडेय, एसओ फतनपुर इन्द्रदेव, विकास सिंह, कुलदीप मिश्रा, राजस्व निरीक्षक सुरेश पांडेय, प्यारेलाल सरोज, कमर अब्बास नकवी, अफरोज, गायत्री तिवारी, मनोज मिश्र व सीडीपीओ गौरा शिवगढ़ सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। इसी तरह लालगंज और पट्टी में भी समस्याओं को सुनकर निस्तारण किया गया। पट्टी में अनुपस्थित चार अधिकारियों से अपर आयुक्त ने मांगा जवाब

संसू, पट्टी : शनिवार को पट्टी तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में अपर आयुक्त इलाहाबाद मंडल पुष्पराज सिंह ने सहभागिता करते हुए लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान यहां पर कुल 86 शिकायती प्रार्थना प्रस्तुत हुए। इसमें सात का मौके पर निस्तारण किया गया। इसी के साथ इस दिवस पर अनुपस्थित चार लोगों को अपर आयुक्त ने गैर हाजिर रहने पर जवाब तलब किया है।

अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों में सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण, एडीओ समाज कल्याण विभाग, खंड शिक्षा अधिकारी बाबा बेलखरनाथ धाम व सहायक अभियंता जल निगम शामिल रहे। एसडीएम डीपी सिंह ने अनुपस्थित रहने वाले विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों की सूची जिलाधिकारी के पास भेज दी है।इस मौके पर बीडीओ पट्टी आरपी सिंह, कोतवाल गणेश सिंह, सीएचसी अधीक्षक डॉ नीरज सिंह, रजिस्टार कानूनगो मनोज कुमार मिश्र के साथ अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.