Move to Jagran APP

67 ग्रामीण पेयजल योजनाओं को मिली मंजूरी

ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए शासन ने जिले में 67 पेयजल योजनाओं को मंजूर किया है। इसके निर्माण के लिए 11

By JagranEdited By: Published: Tue, 19 Jan 2021 10:55 PM (IST)Updated: Tue, 19 Jan 2021 10:55 PM (IST)
67 ग्रामीण पेयजल योजनाओं को मिली मंजूरी
67 ग्रामीण पेयजल योजनाओं को मिली मंजूरी

संवाद सूत्र, प्रतापगढ़ : ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए शासन ने जिले में 67 पेयजल योजनाओं को मंजूर किया है। इसके निर्माण के लिए 118 करोड़ रुपये जारी किया है।

loksabha election banner

जिले के ग्रामीण अंचल में लोगों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के लिए पिछले तीन दशक में जलनिगम ने 150 पेयजल योजनाओं का निर्माण किया था। इन योजनाओं से पाइप लाइन बिछाकर ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराया जा रहा था। लेकिन इन योजनाओं के रखरखाव के लिए शासन की ओर से बजट नहीं मिला। जिससे समय के साथ ट्रांसफार्मर व मोटर पंप फुंकने, पाइप लाइन ब्रस्ट होने से पेयजल योजनाएं ठप पड़ती चली गई। कुल 108 पेयजल योजनाएं बंद हो गई। इनकी मरम्मत के लिए हर साल जल निगम शासन से बजट की मांग करता रहा, लेकिन बजट नहीं मिल सका।

इस बीच साल भर पहले केंद्र सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत गांवों में रहने वाले प्रत्येक परिवार को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने का निर्णय लिया। इसके तहत वर्ष 2024 तक गांव में हर घर तक पाइप लाइन बिछ जाएगी। ओवरहेड टैंक का निर्माण करके हर घर तक पानी की आपूर्ति की जाएगी। इसी योजना के तहत जिले में कुल 67 नई पेयजल योजनाएं स्वीकृत की गई है।

यह पेयजल योजना भवराम बोझी, भवानीपुर (रघईपुर), भुपियामऊ, धनीपुर, हरखपुर, कैथोला, कोहड़ा, पिचूरा, रायपुर, रामनगर, रूपापुर, सरायसागर, सिधौली, उमरी ग्रामीण, भिवनी, चांदपुर, लच्छीपुर, नौड़ेरा, शाहपुर, उसका, जोगीपुर, छतरपुर, लोहंगपट्टी, ईशनपुर, मनैतापुर, सरुआवां, बोझवा, बंडाखुटार, जगदीशपुर, पूरबगांव, महियामऊ, राकी, भद्दिव, ताला सिरिस्ताबाद, अमरई, समसपुर, बनसौरा, अमरहा, औरीपुर नौगीर, आशापुर, चौपई, धरौली, दोनई, गोदलपट्टी, कांधरपुर, कादीपुर, किशुनगढ़, मेहदुआ, परहट खास, पूरा, पूरे किशुनी, राजमतीपुर, रमगढ़ा, रेहुआ लालगंज, सैलखा, तेलियानी सहित अन्य गांवों में पेयजल योजनाओं का निर्माण होगा। इसके लिए केंद्र सरकार ने 118 करोड़ रुपये जारी किया है।

---

--जल जीवन मिशन योजना के तहत केंद्र सरकार ने 67 ग्रामीण पेयजल योजनाओं को मंजूर किया है। इसके लिए 118 करोड़ रुपये जारी किया गया है। इस योजना के तहत प्रत्येक घर तक पाइप लाइन बिछाकर पेयजल की आपूर्ति की जाएगी-

घनश्याम द्विवेदी, अधीक्षण अभियंता, जल निगम, प्रयागराज


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.