Move to Jagran APP

प्राइमरी स्तर में 360, जूनियर में चार सौ ने छोड़ी परीक्षा

सीटेट की परीक्षा में प्राइमरी स्तर में 360 व जूनियर स्तर में चार सौ परीक्षार्थियों ने मैदान छोड़ दिया। रविवार को 16 विद्यालयों में परीक्षा कराई गई। परीक्षा के प्रशासनिक नोडल एडीएम के साथ ही एसडीएम ने परीक्षा का जायजा लिया। परीक्षा का नोडल संगम इंटर नेशनल स्कूल कटरामेदीगंज को बनाया गया था।

By JagranEdited By: Published: Sun, 31 Jan 2021 10:09 PM (IST)Updated: Sun, 31 Jan 2021 10:09 PM (IST)
प्राइमरी स्तर में 360, जूनियर में चार सौ ने छोड़ी परीक्षा
प्राइमरी स्तर में 360, जूनियर में चार सौ ने छोड़ी परीक्षा

प्रतापगढ़ : सीटेट की परीक्षा में प्राइमरी स्तर में 360 व जूनियर स्तर में चार सौ परीक्षार्थियों ने मैदान छोड़ दिया। रविवार को 16 विद्यालयों में परीक्षा कराई गई। परीक्षा के प्रशासनिक नोडल एडीएम के साथ ही एसडीएम ने परीक्षा का जायजा लिया। परीक्षा का नोडल संगम इंटर नेशनल स्कूल कटरामेदीगंज को बनाया गया था।

loksabha election banner

संगम स्कूल के प्रधानाचार्य संजय कुमार शर्मा ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। प्रत्येक केंद्र पर सुरक्षा के लिए पुलिस फोर्स तैनात रही। प्राइमरी स्तर की परीक्षा पहली पाली में हुई। दूसरी पाली में जूनियर स्तर की परीक्षा हुई। प्राइमरी स्तर की परीक्षा में पंजीकृत 5990 में से 5630 ने परीक्षा दी तथा 360 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार जूनियर स्तर की परीक्षा में 5624 में से 5224 ने परीक्षा दी तथा 400 अनुपस्थित रहे। अमरगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार पट्टी क्षेत्र में सीटेट परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए गए थे। इनमें एसआरएस पब्लिक स्कूल दुकरा में 360 में से 22 अनुपस्थित रहे। यहां सात परीक्षार्थी दिव्यांग रहे, इनको अलग से कमरे में बैठाया गया। आब्जर्वर अमित पोरवाल तथा केंद्र व्यवस्थापक नरेंद्र कुमार पांडेय ने परीक्षा का संचालन करवाया। एसडीएम डीपी सिंह, बीडीओ आसपुर देवसरा ओपी मिश्र ने परीक्षा का निरीक्षण किया।ब्लाक के सहायक विकास अधिकारी हीरा लाल मौर्य को केंद्र व्ववस्थापक ने पर्याप्त आदेश न दिखा पाने के कारण गेट पर रोक दिया। बाद में जब आदेश दिखाया तो उन्हें अंदर आने दिया गया। कोहंड़ौर प्रतिनिधि के अनुसार बीडीएस एजुकेशनल इंस्टीट्यूट स्कूल किशुनगंज की परीक्षा इंचार्ज रीता तिवारी ने बताया में 300 पंजीकृत परीक्षार्थियों में 11 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। यहां कुल 289 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। लालगंज प्रतिनिधि के अनुसार अझारा स्थित पं. नागेशदत्त पब्लिक स्कूल मे सी-टेट के प्रथम पॉली की परीक्षा में कुल 900 व द्वितीय पाली की परीक्षा में कुल 534 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। प्रधानाचार्य एसएन त्रिपाठी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में सकुशल परीक्षा हुई। वहीं आइंस्टीन पब्लिक स्कूल धधुआगाजन में प्रथम पाली में 243 व द्वितीय पाली में भी 243 परीक्षार्थियों ने सी-टेट की परीक्षा दी। रानीगंज प्रतिनिधि के अनुसार डीके पब्लिक स्कूल कहला व केपी पब्लिक स्कूल गीतानगर में सीटेट की परीक्षा हुई। एसडीएम रानीगंज राहुल यादव व ईओ राजभान शुक्ला ने दोनों परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। डालफिन स्कूल छीटपुर में 600 परीक्षार्थी में 52 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सीओ डा. अतुल अंजान त्रिपाठी, एसओ रानीगंज मनोज कुमार तिवारी ने दल बल के साथ परीक्षा केंद्र का दौरा किया । गौरा प्रतिनिधि के अनुसार के पी पब्लिक स्कूल गीतानगर में 120 परीक्षार्थियों का केंद्र रहा। छात्र-छात्राओं की थर्मल स्क्रीनिग करने के बाद प्रवेश दिया गया। प्रधानाचार्य नरेंद्र तिवारी ने बताया कि पहली पाली में दो व द्वितीय पाली में चार परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.