Move to Jagran APP

विद्युत शार्ट सर्किट से 17 बीघा फसल जलकर राख, बालक झुलसा

मौसम ने करवट बदला तो तेज हवाओं से किसानों को अपनी तैयार फसल को बचाना मुश्किल हो गया है। आग लगने से उनकी गाढ़ी मेहनत से पैदा किए जाने वाली फसल देखते ही देखते जलकर राख हो जा रही है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी जगदीश प्रसाद मौर्या ने गांव के ही एक व्यक्ति का पटाऊ पर खेत लिया था। गेहूं की फसल तैयार होने पर वह दो दिन पूर्व उसे काटकर खेत में सूखने के लिए छोड़ दिया था लेकिन बीते बुधवार की शाम विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने पर गेहूं की फसल धू धूकर जलने लगी।

By JagranEdited By: Published: Thu, 01 Apr 2021 11:06 PM (IST)Updated: Thu, 01 Apr 2021 11:06 PM (IST)
विद्युत शार्ट सर्किट से 17 बीघा फसल जलकर राख, बालक झुलसा
विद्युत शार्ट सर्किट से 17 बीघा फसल जलकर राख, बालक झुलसा

संसू, कुंडा : मौसम ने करवट बदला तो तेज हवाओं से किसानों को अपनी तैयार फसल को बचाना मुश्किल हो गया है। आग लगने से उनकी गाढ़ी मेहनत से पैदा किए जाने वाली फसल देखते ही देखते जलकर राख हो जा रही है। कुंडा कोतवाली क्षेत्र के ताजपुर गांव निवासी जगदीश प्रसाद मौर्या ने गांव के ही एक व्यक्ति का पटाऊ पर खेत लिया था। गेहूं की फसल तैयार होने पर वह दो दिन पूर्व उसे काटकर खेत में सूखने के लिए छोड़ दिया था, लेकिन बीते बुधवार की शाम विद्युत शार्ट सर्किट से आग लगने पर गेहूं की फसल धू धूकर जलने लगी। लोगों ने शोर मचाया तो ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े, काफी प्रयास के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। इससे करीब दो बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। बाघराय संवाद सूत्र के अनुसार बाघराय थाना क्षेत्र के सिया सुदिन का पुरवा में बीते बुधवार दोपहर एक बजे के करीब गेहूं की खड़ी फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने बगल के खेतों को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक लोग कुछ समझ पाते आग बुझाने की कोशिश करते तब तक 15 बीघे गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। मौके पर क्षेत्रीय लेखपाल संघ लाल यादव, निवर्तमान प्रधान महारानी की यादव मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट तैयार की। गांव के नन्हें लाल यादव, सहदेव यादव, हरकेश मिश्रा, रामसुख, गणेश प्रसाद मिश्र, रामदेव यादव, रामकृपाल, पिटू मिश्रा, राजा पाल, विनोद यादव समेत कई किसानों की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। संग्रामगढ़ संवाद सूत्र के अनुसार संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के खनवारी डंडियां गांव में दो सगे भाइयों के मकान में आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप धारण कर लिया। इसमें अनिल पटेल व वीरू पटेल की गृहस्थी का सारा सामान जल गया। इतना ही नहीं अनिल पटेल का चार वर्षीय बेटा भी आग की लपटों से झुलस गया। शोर सुनकर मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाना शुरू किया। इस दौरान वहां मौजूद गांव के ही सुरेंद्र पटेल ने झुलसे हुए बच्चे को लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंच गए। आग से दोनों भाइयों के यहां रखा गेहूं चावल कपड़ा चारपाई यही नहीं घर में रखा चार हजार नकद भी जल गया। सुरेंद्र पटेल ने पीड़ित स्वजनों को एक हजार की मौके पर सहायता की ।

loksabha election banner

---------------------

आटो पा‌र्ट्स की दुकान में लगी आग

संसू, सुवंसा : रानीगंज थाना क्षेत्र के अंतरी गांव निवासी अजय प्रताप प्रजापति ने फतनपुर थाना क्षेत्र के गाजी का बाग स्थित नहर के पास एक किराए के कमरे में आटो पा‌र्ट्स के साथ आटो गैरेज की दुकान खोली है। गुरुवार सुबह आठ बजे किसी ने फोन से जानकारी दिया कि आटो पा‌र्ट्स की दुकान में आग लगी है। मौके पर पहुंचकर अजय ने देखा तो आटो पा‌र्ट्स के सामान काफी जल गए थे। अगल-बगल के लोगों ने किसी तरह आग पर को बुझाया। डायल 112 पुलिस को सूचना दिया। जब तक पुलिस पहुंचती आग बुझ गई थी। पीड़ित ने थाना फतनपुर में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

------

तीन बीघे गेहूं की फसल जलकर राख

संसू, मकूनपुर : कोहंड़ौर थाना क्षेत्र के शंकरपुर गांव में गुरुवार की दोपहर गांव के एक वृद्ध खाने के लिए आलू भूज रहा था। उसकी निकली चिगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। इस दौरान आग से त्रिलोकपुर गांव निवासी सूर्य कांत मिश्रा तथा विमला मिश्रा पत्नी जय नारायण तथा शंकरपुर गांव निवासी अखिलेश मिश्रा, लल्ला मिश्रा, लोदी मिश्रा की पकी हुई गेहूं की लगभग तीन बीघे की फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया गया। सूचना पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंच कर आग से हुए नुकसान का आंकलन किया, लेकिन सूचना देने के बावजूद भी फायर ब्रिगेड मौके पर नही पहुंची। इससे ग्रामीणों में काफी रोष रहा।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.