Move to Jagran APP

इस समय खूब निकल रहे जंगल से बाघ

दहशत -खलीनवादा फार्म पर फसल देखने गए किसान को दिखे पगमार्क वन्यजीवों के कारण गेहूं की सिंचाई व गन्ना की छिलाई हो रही प्रभावित फोटो 10 पीआइएलपी 9

By JagranEdited By: Published: Fri, 10 Jan 2020 05:31 PM (IST)Updated: Fri, 10 Jan 2020 05:31 PM (IST)
इस समय खूब निकल रहे जंगल से बाघ
इस समय खूब निकल रहे जंगल से बाघ

संवाद सहयोगी, अमरिया (पीलीभीत) : क्षेत्र में बाघ के पगमार्क देखकर लोगों में अफरातफरी मच गई। तहसील क्षेत्र के खलीनवादा फार्म पर फसल देखने गए किसान हरनिदर सिंह को खेतों के पास चकरोड में बाघ के ताजा पगमार्क दिखाई देने से घबरा गया। घर लौटकर उसने परिजनों को बाघ के पगमार्क मिलने की सूचना दी। वनकर्मी देव ऋषि, शैलेंद्र कुमार व चेतन कुमार ने पगमार्क ट्रेस कर लोगों को सावधान किया। ग्रामीणों ने बताया कि हर रोज बाघों के ताजा पगमार्क दिखाई दे रहे हैं, जिससे दहशत फैल गई है। बाघों की चहलकदमी हर तरफ फैली हुई है। तीन दिन से लगातार बाघ की लोकेशन जगत गांव में कब्रिस्तान की तरफ मिल रही है। वन विभाग की टीमें पगमार्क ट्रेस करने तक सीमित रह गई हैं। ग्रामीणों बाघ की गतिविधियों के कारण दहशत में हैं। हरदासपुर से लेकर कटमटा भूड़ाकैमोर रसूला डूनीडाम सूरजपुर पैरी फार्म गजरौला फार्म बरा जगत नगरिया कालोनी हिमकनपुर अंडराएन जगदीशपुर मझलिया खलीनवादा नदी किनारे का आदि क्षेत्र कई वर्षों से बाघों से प्रभावित हैं। जिससे खेती किसानी के कामों में रुकावटें आ रही हैं। फोटो 10 पीआइएलपी 10

loksabha election banner

-बाघों की हर तरफ चहलकदमी बढ़ गई है। खौफ बना हुआ है। आना जाना भी मुश्किल हो गया है। हर समय बाघ का खतरा बना रहता है। काफी मुश्किल हो गई है।

हरनिदर सिंह फोटो 10 पीआइएलपी 11

-लंबे समय से बाघों के खौफ से लोग जूझ रहे हैं। क्षेत्र में लगातार बाघ खुलेआम आबादी की तरफ निकल रहे हैं। चार दिन पहले बाघ ने मझलिया गांव के पास नीलगाय को मार दिया था। अभी तक कोई सुरक्षा के उपाय नहीं किए गए हैं।

मोहम्मद इरफान फोटो 10 पीआइएलपी 12

-बाघों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है जिससे लोग भयभीत हैं। आएदिन क्षेत्र में बाघ दिखने का का शोर सुनाई देता है जिससे कार्य प्रभावित होते हैं।

महेंद्र सिंह


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.