Move to Jagran APP

टीईटी परीक्षा में 504 परीक्षार्थी गैरहाजिर

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा में दोनों पालियों में 504 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे।

By JagranEdited By: Published: Sun, 18 Nov 2018 11:15 PM (IST)Updated: Sun, 18 Nov 2018 11:15 PM (IST)
टीईटी परीक्षा में 504 परीक्षार्थी गैरहाजिर
टीईटी परीक्षा में 504 परीक्षार्थी गैरहाजिर

पीलीभीत : उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा में दोनों पालियों में 504 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। डीएम, डीआइओएस और बीएसए ने परीक्षा केंद्रों पर औचक निरीक्षण किया। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स तैनात रही।

loksabha election banner

जनपद मुख्यालय के 14 परीक्षा केंद्रों अंगूरी देवी सरस्वती बालिका विद्या मंदिर इंटर कालेज, बेनहर पब्लिक स्कूल, चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज, ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज, लायंस बाल विद्या मंदिर इंटर कालेज, लिटिल एंजिल्स स्कूल, राम लुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय, एसएन इंटर कालेज, सनातन धर्म बांके बिहारी राम इंटर कालेज, स्प्रिंगडेल कालेज, सेंट एलायसियस इंटर कालेज, उपाधि महाविद्यालय, वीरांगना अवंतीबाई जिला पंचायत इंटर कालेज में टीईटी परीक्षा कराई गई। पहली पाली दस बजे से 12:30 बजे और दूसरी पाली 3:5.30 बजे तक परीक्षा हुई। सात स्कूलों में प्रथम और द्वितीय पाली की परीक्षा हुई। प्रथम पाली में 8411 में 310 अनुपस्थित और द्वितीय पाली में 4517 में से 194 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस तरह दोनों पालियों में 504 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षार्थियों को आधा घंटा पहले परीक्षा केंद्र के अंदर जाने की अनुमति दी गई। जिलाधिकारी डॉ. अखिलेश कुमार मिश्र ने ड्रमंड राजकीय इंटर कालेज व चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती इंटर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। परीक्षा दे रहे छात्रों को कैमरे में देखकर जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक भी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित पाई गई। केंद्र व्यवस्थापक को दिशा निर्देश दिए। टीईटी परीक्षा को सुव्यवस्थित एवं नकल विहीन कराने के लिए जनपद स्तर पर दो नोडल अधिकारी उप जिलाधिकारी सदर सौरभ दुबे व सिटी मजिस्ट्रेट डॉ.अर्चना द्विवेदी ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया गया। शासन से नामित शाहजहांपुर डायट के पर्यवेक्षक राम प्रवेश ने परीक्षा केंद्रों का मुआयना किया। डायट प्राचार्य बीसलपुर पन्नाराम, बीएसए डॉ.इंद्रजीत प्रजापति ने भी परीक्षा केंद्रों का गहनता से निरीक्षण किया। प्रत्येक परीक्षा पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट और एक पर्यवेक्षक मौजूद रहा। परीक्षा देकर निकलने के बाद परीक्षार्थियों के चेहरे पर खुशी के भाव दिख रहे थे। डीआइओएस संत प्रकाश का कहना है कि टीईटी परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करा दी गई है। किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था सामने नहीं आई है। पहली पाली में 310 और दूसरी पाली में 194 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। उत्तर पुस्तिकाओं को सुरक्षित रखवा दिया गया है। परीक्षार्थियों की भीड़ से हाईवे पर लगा जाम

जनपद मुख्यालय पर उत्तर प्रदेश टीईटी परीक्षा कराई गई, जिसमें 12928 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। टीईटी परीक्षा छूटने के दौरान किसी प्रकार की सावधानी नहीं बरती गई। परीक्षा केंद्रों से परीक्षा छूटने के बाद परीक्षार्थी सड़क पर आ गए। ऐसे में टनकपुर हाईवे, गांधी स्टेडियम, सुनगढ़ी थाना, स्टेशन रोड आदि मार्गों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई। टनकपुर हाईवे पर गन्ने भरे ओवरलोड ट्रक गुजरते रहें, लेकिन ट्रैफिक पुलिस ने यातयात को कुछ समय के लिए रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठाया। टनकपुर हाइवे पर अवंतीबाई जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज के पास बरखेड़ा के विधायक किशनलाल राजपूत फंसे रहे। कई अन्य वाहन भी आधे घंटे से अधिक समय से जाम में फंसे रहे, जिससे आवागमन में लोगों को दिक्कतें हुई। टीईटी परीक्षार्थी बोले

फोटो 18 पीआइएलपी 23

टीईटी परीक्षा पेपर में प्रश्न काफी आसान आए थे, जो समय के अंदर साल्व हो गए। मैथ में कुछ प्रश्न जरूर हल करने में दिक्कत हुई। परीक्षा में अच्छे अंक आने की उम्मीद है।

-प्रशांत तिवारी

फोटो 18 पीआइएलपी 24

मेरा टीईटी का पेपर बहुत ही अच्छा हुआ है। पेपर में पूछे गए सभी प्रकार के प्रश्न काफी सही थी, जिन्हें हल करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हुई।

-राधा

फोटो 18 पीआइएलपी 25

टीईटी परीक्षा के पेपर में काफी आसान सवाल पूछे गए थे। गणित में भी अच्छ सवाल आए थे। टीईटी परीक्षा का पेपर अच्छा हुआ है। सवालों को हल करने में कठिनाई नहीं हुई।

-अनामिका मिश्रा

फोटो 18 पीआइएलपी 26

मैंने टीईटी परीक्षा की तैयारी की थी। उसी अनुरूप परीक्षा में प्रश्न पूछे गए थे। इन प्रश्नों को हल करने में कोई समय नहीं लगा। आब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होने की वजह से काफी आसानी हुई।

-त्रिपुरेश गुप्ता


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.