पीलीभीत : दो दिन तो राहत रही लेकिन, आसमान साफ होते ही सूर्य ने तेवर दिखाए तो तापमान में पांच डिग्री की बढ़ोत्तरी हो गई। इससे उमस भरी गर्मी इतनी बढ़ गई कि लोग बेचैनी महसूस करने लगे। अपने कार्यों के लिए दोपहर में घरों से बाहर निकलने वाले लोग पसीने से तरबतर रहे।
मौसम विभाग की ओर से गुरुवार को तेज बारिश होने का पूर्वानुमान दिया गया था। सुबह के समय उमड़े बादलों को देखकर ऐसा लगा भी कि अच्छी बारिश होगी लेकिन, कुछ ही देर में बादल बिन बरसे दूर निकल गए। आसमान साफ होते ही तीखी धूप खिली। दिन चढ़ने के साथ ही सूर्य के तेवर तीखे होते गए। इससे लोग गर्मी के कारण बेचैन रहे। शाम को सूर्य अस्त होने के बाद ही लोगों को कुछ राहत मिली।
राजकीय कृृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ विज्ञानी डॉ. शैलेंद्र सिंह ढाका के अनुसार गुरुवार को अधिकतम तापमान बढ़कर 34.5 तथा न्यूनतम तापमान 24.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। गत दिवस अधिकतम तापमान 29.8 तथा न्यूनतम 23.4 रहा था। डॉ. ढाका ने बताया कि अगले 24 घंटे के दौरान आसमान पर बादल उमड़ेंगे और कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है।
पीलीभीत में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO