Move to Jagran APP

प्रशिक्षकों ने साधकों को बताए योग के फायदे

पीलीभीत : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरनपुर, बीसलपुर, अमरिया, कलीनगर समेत नेपाल बार्डर क्षेत्र में

By JagranEdited By: Published: Thu, 21 Jun 2018 11:48 PM (IST)Updated: Thu, 21 Jun 2018 11:48 PM (IST)
प्रशिक्षकों ने साधकों को बताए योग के फायदे
प्रशिक्षकों ने साधकों को बताए योग के फायदे

पीलीभीत : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पूरनपुर, बीसलपुर, अमरिया, कलीनगर समेत नेपाल बार्डर क्षेत्र में भी जगह-जगह शिविर लगाकर लोगों को योगाभ्यास कराया गया। साथ ही योग से मिलने वाले फायदों के बारे म ं भी विस्तार से जानकारी दी गई।

loksabha election banner

पूरनपुर : नगर के जेसीज रिवर्डेल इंटर कालेज में अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं पतंजलि योग पीठ के संयुक्त तत्वाधान में योग शिविर का आयोजन किया गया। सर्वेश कुमार व रजनी वर्मा ने योग कराया। मुख्य अतिथि विधायक बाबूराम पासवान ने योगासन करते हुए योग को प्रत्येक व्यक्ति के लिए लाभकारी बताया। एसडीएम जेपी ¨सह चौहान, सीओ अनुराग दर्शन, गायत्री परिवार के अनंतराम पालिया, डॉ. विपिन गुप्ता, ब्रम्हकुमारी बहन के अलावा डॉ. तेज बहादुर ¨सह आदि मौजूद रहे। भारत स्वाभिमान के सत्यपाल शर्मा, मोहित ¨सह, संदीप खंडेलवाल सहित काफी लोग पहुंचे। संचालन ओम शर्मा एवं अध्यक्ष अनंतराम पालिया ने की। मानव सेवा प्रभु भक्ति ग्रुप के सदस्यों ने सरस्वती विद्या मंदिर इंका में आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया। यहां पूर्व मंत्री डॉ. विनोद तिवारी मुख्य अतिथि रहे। हर्ष गुप्ता, प्रधानाचार्य जितेंद्र चौहान, विजय आनंद, आकाश आनंद आदि मौजूद रहे। योगाचार्य रूपेश ने यहां योग क्रियाएं कराईं। सबलपुर के स्कूल में भी योग शिविर लगाया गया।

जोगराजपुर: थाना सेहरामऊ उत्तरी में भी योग दिवस पर योग का आयोजन किया गया। इसमें सभी पुलिस के जवानों ने भाग लिया तथा योग को अपने जीवन का अंग बनाने पर भी जोर दिया गया।

रमनगरा : सशस्त्र सीमा बल सीमा चौकी नगरिया कट में अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस गया। बीओपी चौकी प्रभारी संतराम भारद्वाज द्वारा भाग लेने वाले ग्रामीण स्कूली बच्चों एवं जवानों का आभार जताया एवं योगा से होने वाले लाभ के बारे में बताया।

हजारा : योग दिवस के अवसर पर नेपाल बॉर्डर क्षेत्र के थाना में प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में योगाभ्यास किया गया। जिसमें पुलिस स्टाफ के अलावा ग्रामीणों ने भी भाग लिया।

कलीनगर : गोमती उद्गम पर आयोजित कार्यक्रम मे पतंजलि योग समिति से जुड़े प्रशिक्षक दिनेश राजपूत ने योगाभ्यास कराया। सुबह हुए इस कार्यक्रम में शीर्षासन, भुजंग आसन, मकर आसन, अनुलोम, विलोम, कपाल भाति आदि आसनों का प्रशिक्षण दिया गया।

शास्त्रीनगर : सशस्त्र सीमा बल की 49वीं वाहिनी कमलापुरी के इंस्पेक्टर अंकित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की कमलापुरी की एसएसबी कैंप में एक माह के लिए योग का प्रशिक्षण चलाया जा रहा था। जिसमें एसएसबी के जवानों के अलावा काफी संख्या में ग्रामीण भी प्रतिदिन योगाभ्यास कर लाभ ले रहे थे।

बीसलपुर : एसआरएम इंटर कालेज के मैदान पर पतंजलि योग समिति एवं भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। योग प्रशिक्षक रघुवंश तिवारी ने साधक साधिकाओं को योगाभ्यास कराया। इस मौके पर उपजिलाधिकारी राकेश कुमार, प्रभारी निरीक्षक माधौ ¨सह विष्ट, हरेंद्र शर्मा, भगवानदेव, प्रधानाचार्य रामप्रताप गंगवार, राजेश त्रिपाठी, रामखिलौना शर्मा, शकुंतला देवी, आशीष कुमार, ऊषा देवी, जमुना देवी, सहित संस्था के सदस्य मौजूद थे। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज में प्रधानाचार्य डॉ. रविशरण ¨सह चौहान की मौजूदगी में विद्यालय के शिक्षकों व विद्यार्थियों को योगाभ्यास कराया गया। इस मौके पर बालाजी ग‌र्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्या डॉ मंजू अग्रवाल, मोहित रस्तोगी, अंजू , हरिओम अग्रवाल सहित सभी शिक्षक मौजूद रहे। कैम स्कलार्स विद्यालय में डायरेक्टर राजेश अग्रवाल, सह डायरेक्टर मनीषा अग्रवाल, केकेएस विद्यालय में अध्यक्ष डॉ भगवानदास गंगवार, डायरेक्टर अशोक कनौजिया, प्रधानाचार्य प्रेमपाल गंगवार, शफी डिग्री कालेज में कोआर्डिनेटर अनीस बेग की अध्यक्षता में योगाभ्यास कराया गया। आरबीएल पब्लिक स्कूल, अक्सा अल्पसंख्यक पब्लिक इंटर कालेज, जनता टैक्नीकल इंटर कालेज, एसकेजेपी ग‌र्ल्स इंटर कालेज, शिशु बिहार इंटर कालेज, बिहारी जी पब्लिक स्कूल, सरदार बल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज अमृता खास, छत्रपति शिवाजी इंटर कालेज जोगीठेर में योग दिवस मनाया गया। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज के शिक्षकों ने ग्राम परानपुर में ग्रामीणों को योगाभ्यास कराया।

अमरिया : राजकीय इंटर कालेज के मैदान पर ब्लाक प्रमुख श्याम ¨सह की अगुवाई में एसडीएम वंदना त्रिवेदी तहसीलदार नायब तहसीलदार नरेंद्र कुमार व क्षेत्र के सैकड़ों लोगों ने योगा मे भाग लिया योग शिक्षक कृष्ण कुमार ने लोगों को वृक्षासन ताड़ासन कपालभाति जैसे अनेकों योगा आसन सिखाये एंव इसे नियमित रूप से करने के लिए लोगों से कहा योगा का आयोजन आर एस एस इकाई अमरिया द्वारा किया गया।

मझोला : खेल मैदान में सुबह 5.30 बजे से लेकर 7:00 बजे तक सरस्वती विद्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य सूरजपाल यादव के द्वारा योगाभ्यास कराया गया। सूरज पाल ¨सह यादव ने योगाभ्यास के दौरान शहीद मनुष्य शरीर के अंदर होने वाली क्रियाओं के बारे में भी विस्तार से बताया।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.