Move to Jagran APP

रोटी-चावल को लेकर मिस्त्री का फोड़ा सिर

पूरनपुर (पीलीभीत) : वलीमा की दावत खाने के दौरान बिजली कारीगर से गर्म रोटी मांगने पर विवाद हो गया। गु

By JagranEdited By: Published: Sat, 23 Jun 2018 10:29 PM (IST)Updated: Sat, 23 Jun 2018 10:29 PM (IST)
रोटी-चावल को लेकर मिस्त्री का फोड़ा सिर
रोटी-चावल को लेकर मिस्त्री का फोड़ा सिर

पूरनपुर (पीलीभीत) : वलीमा की दावत खाने के दौरान बिजली कारीगर से गर्म रोटी मांगने पर विवाद हो गया। गुस्साए आरोपित ने साथियों की मदद से कारीगर के सिर पर लोहे की राड मार दी। बीच बचाव में आए दूसरे साथी पर भी हमला कर घायल कर दिया। देखते ही देखते दोनो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व कुर्सियां चलीं। दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीलीभीत रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से आधा दर्जन से अधिक आरोपितों पर क्रास मुकदमा दर्ज किया गया है।

loksabha election banner

गर्मी के चलते लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं लेकिन शादी पार्टियों में जाने के लिए लोग पहले से ही तैयारियां कर लेते हैं। दावत में पसीने से तरबतर होने के बावजूद गरम रोटी खाना नहीं भूलते। गर्म रोटी मिलने पर इंतजार भी करना पड़े तो लोग पीछे नहीं हटते। कई बार पार्टियों में झगड़े की नौबत तक उत्पन्न हो जाती है। ताजा मामला शनिवार का है। कोतवाली क्षेत्र के गांव खैरपुर निवासी रईसुद्दीन के यहां शादी के दौरान वलीमा की दावत का कार्यक्रम था। दावत को लेकर सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद थीं। आव भगत को लेकर वेटर के अलावा परिवार के लोग भी लगे हुए थे। बरात में लाइट की साज सज्जा को लेकर शेरपुर निवासी सुल्तान अहमद के साथ टंडोला निवासी फूल अहमद पंडाल में पंखा लगा रहे थे। इसी दौरान वलीमा की दावत खा रहे खैरपुर निवासी शहादतनूर ने फूलअहमद से गरम रोटियां व चावल लाने की बात कही। इस पर फूल अहमद ने अपने आप को बिजली का कारीगर बताकर रोटी लाने से इन्कार कर दिया। बौखलाए साजिद ने भाई अरशद, बंटी व शकील की मदद से युवक के सिर पर पास में पड़ी लोहे की रॉड से प्रहार कर दिया। बीच बचाव में आए सुल्तान पर भी आरोपितों ने जानलेवा हमला कर दिया। पिटाई से दोनों मौके पर ही बेहोश हो गए। दावत खाने आए लोगों ने विरोध किया तो आरोपित बौखला गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे के बाद कुर्सियां चलने से पंडाल में अफरा-तफरी का माहौल मच गया। लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उन्हें पीलीभीत रेफर कर दिया। पुलिस ने सुल्तान अहमद की ओर से 4 आरोपितों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। उधर खैरपुर निवासी दूसरे पक्ष के बंटी ने दावत खाने के दौरान मारपीट का आरोप लगाकर महबाल, अजीज, सोनू सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक उदयवीर ¨सह ने बताया वलीमा की दावत खाने के दौरान दो पक्षों में मारपीट हो गई थी। दोनों की ओर से क्रास मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.