पूरनपुर (पीलीभीत) : कलीनगर में सहकारी गन्ना विकास समिति का खाद गोदाम जर्जर हो चुका है। गोदाम के संचालित न होने से परिसर में कब्जे शुरू हो गए। इसको लेकर गन्ना सहकारी समिति में बैठक हुई। इसमें गोदाम के पुन: संचालित करने का निर्णय लिया गया। शीघ्र ही परिसर की चहारदीवारी कराकर भवन को दुरुस्त कराकर गोदाम का संचालन शुरू किया जाएगा।
कलीनगर में सालों पहले सहकारी गन्ना विकास समिति का गोदाम शुरू किया गया था। किन्हीं कारणों से बीते कुछ वर्षो से गोदाम का संचालन ठप है। गोदाम का भवन भी जर्जर हो चुका है। विभाग की ओर से गोदाम में गतिविधियां न होने से कुछ लोगों गोदाम परिसर में अतिक्रमण करना शुरू कर दिया। गत दिनों एससीडीआई सुनील कुमार शुक्ल ने अवैध निर्माण रुकवाया था। गोदामों के जीर्णोद्वार को लेकर चेयरमैन श्रीकांत ¨सह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। कलीनगर के गोदाम को पुन: शुरू करने को लेकर विचार विमर्श हुआ। सर्व सहमति से निर्णय लिया गया कि कलीनगर गोदाम के भवन को सही कराकर फिर से संचालन होगा। किसानों को शीघ्र ही गोदाम से खाद उपलब्ध कराई जाएगी। समिति सचिव टीएन त्रिपाठी ने बताया कि कलीनगर गोदाम शीघ्र शुरू कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अन्य गोदामों को शुरू करने के लिए समिति पर 18 जून को बैठक आयोजित की जाएगी। स्वदेश ¨सह, अजय ¨सह, लक्ष्मीकांत भारद्वाज समेत कई संचालक मौजूद रहे।
पीलीभीत में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO