Move to Jagran APP

सीएमओ कार्यालय व कलक्ट्रेट में फूटा कोरोना बम,88 नए संक्रमित

पीलीभीतजेएनएन जनपद में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है। शहर के गली मुहल्लों से लेकर गांवों व कस्बों तक कोरोना का प्रकोप फैल रहा है। मंगलवार की रात तीसरी लहर में कोरोना मरीजों का पहला शतक लगा। कोरोना मरीजों का शतक लगने के बाद रात भर मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को 103 संक्रमितों के बाद बुधवार को दिन भर में 88 नए संक्रमित सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित सीएमओ कार्यालय कलक्ट्रेट कार्यालय शुगर फैक्ट्री व शहरी इलाकों में मिले हैं। जनपद में जनवरी के दौरान कुल 427 संक्रमित सामने आ चुके हैं। अब तक 50 से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। तीन मरीज एलटू कोविड अस्पताल में भर्ती हैं।

By JagranEdited By: Published: Wed, 19 Jan 2022 10:34 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 10:34 PM (IST)
सीएमओ कार्यालय व कलक्ट्रेट में फूटा कोरोना बम,88 नए संक्रमित
सीएमओ कार्यालय व कलक्ट्रेट में फूटा कोरोना बम,88 नए संक्रमित

पीलीभीत,जेएनएन: जनपद में कोरोना की तीसरी लहर तेजी से फैल रही है। शहर के गली मुहल्लों से लेकर गांवों व कस्बों तक कोरोना का प्रकोप फैल रहा है। मंगलवार की रात तीसरी लहर में कोरोना मरीजों का पहला शतक लगा। कोरोना मरीजों का शतक लगने के बाद रात भर मरीजों की रिपोर्ट पाजिटिव आने का सिलसिला जारी रहा। मंगलवार को 103 संक्रमितों के बाद बुधवार को दिन भर में 88 नए संक्रमित सामने आए। इसमें सबसे ज्यादा संक्रमित सीएमओ कार्यालय, कलक्ट्रेट कार्यालय, शुगर फैक्ट्री व शहरी इलाकों में मिले हैं। जनपद में जनवरी के दौरान कुल 427 संक्रमित सामने आ चुके हैं। अब तक 50 से अधिक मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। तीन मरीज एलटू कोविड अस्पताल में भर्ती हैं।

prime article banner

शहर की गोदावरी स्टेट में छह लोग संक्रमित मिले हैं। नई बस्ती व मधुवन कालोनी में तीन पाजिटिव मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा राजबाग, खकरा, नकटादाना चौराहा, लाल रोड, झंडे वाला चौराहा, कमल्ले चौराहा, मुहल्ला तुलाराम, शेर मोहम्मद, अशोक कालोनी, बल्लभ नगर, गोदावरी स्टेट, भूरे खां, मंडी गेट, फीलखाना, मुहल्ला शेख चांद, सुभाष नगर, मदीना शाह, गणपति कालोनी, वसुंधरा कालोनी, पीडीएस अस्पताल, मुहल्ला वासिल, सुभाष नगर, देशनगर, मुहल्ला बाग गुलशेर खां, जिला अस्पताल कैंपस आदि में संक्रमित पाए गए हैं। शुगर फैक्ट्री में आधा दर्जन से ज्यादा संक्रमित

मंगलवार रात आई रिपोर्ट में शहर स्थित एलएच शुगर फैक्ट्री में सात नए संक्रमित सामने आए हैं। शुगर फैक्ट्री में स्टाफ की सैंपलिग कराई गई थी। एक कर्मी मंगलवार दिन में संक्रमित आया था। पूरनपुर चीनी मिल में भी एक संक्रमित मिला है। दो दिन पहले भी पूरनपुर चीनी मिल में संक्रमित पाया जा चुका है।

सीएमओ कार्यालय में पांच कर्मियों के संक्रमित आने के बाद दर्जन भर स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित मिले हैं। सैंपलिग का कामकाज संभाल रहे आइडीएसपी के डाटा मैनेजर को कोरोना पाजिटिव पाया गया है। सीएमओ के अर्दली, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सहायक जिला कार्यक्रम प्रबंधक, मातृ शिशु कार्यक्रम के सलाहकार, दो कंप्यूटर आपरेटर, एक सहायक, कोल्ड चेन कर्मी, चौकीदार समेत अन्य कई संक्रमित पाए गए हैं। सीएचसी बिलसंडा पर दो स्वास्थ्य कर्मी व नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोगीठेर का एक स्वास्थ्य कर्मी संक्रमित मिला है। क्षय रोग अधिकारी समेत तीन पाजिटिव

बुधवार को टीबी अस्पताल में एंटीजन जांच के दौरान जिला क्षय रोग अधिकारी संक्रमित पाए गए। इसके अलावा ओपीडी में पहुंचे दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई। पूरे स्टाफ की सैंपलिग कराई गई। कलक्ट्रेट में नौ कोरोना रोगी

कलक्ट्रेट कार्यालय में नौ कर्मचारियों को संक्रमित पाया गया है। इसमें निर्वाचन कार्यालय में कार्यरत कई कर्मचारी शामिल हैं। मंगलवार दोपहर एडीएम वित्त एवं राजस्व भी संक्रमित पाए गए थे। पुलिस लाइन में संक्रमण

पुलिस लाइन में दो संक्रमित पाए गए हैं। पुलिस लाइन अस्पताल में तैनात 22 वर्षीय युवक समेत एक 24 वर्षीय पुलिसकर्मी संक्रमित पाया गया है। थाना बिलसंडा में एक पुलिसकर्मी संक्रमित मिला है। एसएसबी डिप्टी कमांडेंट को संक्रमण

एसएसबी डीआइजी कार्यालय में तैनात डिप्टी कमांडेंट व एसएसबी 49वीं वाहिनी ललौरीखेड़ा में तैनात 36 वर्षीय जवान को कोरोना संक्रमित पाया गया है। पिछले दिनों एक अपर सिविल जज के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मंगलवार रात सिविल कोर्ट में एक 31 वर्षीय व्यक्ति में संक्रमण की पुष्टि हुई है। गांव कस्बों में संक्रमण ने पसारे पांव

शहर के साथ ही गांव व कस्बों में कई मरीज मिले हैं। बीसलपुर के हबीबुल्ला खां शुमाली, चौसरा, बिलसंडा के कानपारा, दियूरिया कलां, बरखेड़ा के तूलिया, मुसेपुर, जोगीठेर, वार्ड तीन, ज्योरा कल्यानपुर में दो, बजाज फैक्ट्री, पुरैना में संक्रमित मिले हैं। पूरनपुर के लालपुर शिवनगर, हाथरस व महादेव में एक-एक संक्रमित मरीज सामने आया है। अमरिया के फरदिया व पट्टी में दो-दो मरीज मिले हैं। ललौरीखेड़ा के ललौरी, नौगवां पकड़िया व गुलंधिया जफरपुर में एक 15 वर्षीय बच्चे को संक्रमित पाया गया है। न्यूरिया खुर्द, चिड़ियादाह, न्यूरिया हुसैनपुर में दो संक्रमित मरीज मिले हैं। वर्जन-

फोटो: 19 पीआइएलपी 41

संक्रमितों को ट्रेस कराकर दवा किट उपलब्ध कराई गई है। सीएमओ कार्यालय में सैनिटाइजेशन कराकर कार्यालय बंद कर दिया गया। लोगों से अपील है कि मास्क लगाएं, शारीरिक दूरी का पालन करें व हाथ धोते रहें। कोरोना प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन करें। पूर्ण टीकाकरण अवश्य करा लें। वायरस का प्रसार काफी तेज है। टीकाकरण हो जाने के कारण संक्रमण का प्रकोप गंभीर नहीं है। लापरवाही बिल्कुल न बरतें।

- डा. आलोक कुमार, सीएमओ


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.