Move to Jagran APP

शहर से लेकर गांवों में जीत का जश्न, राहगीरों को खिलाई मिठाई

भाजपा को मिले भारी बहुमत और यहां प्रत्याशी की बंपर वोटों की जीत की खुशी मनाने का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा। शहर में समर्थकों ने राहगीरों को रोक रोककर मिठाई खिलाई। खुशी प्रकट करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। अनेक समर्थकों ने जीत की खुशी में राष्ट्रीय सुरक्षा यज्ञ का आयोजन किया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 24 May 2019 10:53 PM (IST)Updated: Fri, 24 May 2019 10:53 PM (IST)
शहर से लेकर गांवों में जीत का जश्न, राहगीरों को खिलाई मिठाई

पीलीभीत : भाजपा को मिले भारी बहुमत और यहां प्रत्याशी की बंपर वोटों की जीत की खुशी मनाने का दौर दूसरे दिन भी जारी रहा। शहर में समर्थकों ने राहगीरों को रोक रोककर मिठाई खिलाई। खुशी प्रकट करने में महिलाएं भी पीछे नहीं रहीं। अनेक समर्थकों ने जीत की खुशी में राष्ट्रीय सुरक्षा यज्ञ का आयोजन किया। शुक्रवार को दोपहर तेज गर्मी के दौरान शहर में छतरी चौराहा से स्टेशन रोड जाने वाले मार्ग पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष विमला जायसवाल, उनके पति पूर्व पालिकाध्यक्ष समेत अन्य लोगों ने राहगीरों को भाजपा प्रत्याशी जीत और प्रधानमंत्री को भारी बहुमत मिलने की खुशी में मिठाई बांटी। लोगों के शीतल जल का भी इंतजाम किया गया। नगर पालिका की सभासद पुष्पा उपाध्याय, उमा मिश्रा, पूर्व सभासद विश्वास प्रकाश सक्सेना, पूर्व सभासद गिरीश मिश्र, सभासद संजीव सक्सेना, चेतन गंगवार, सुरेश कौशल, विपिन गंगवार, हबीब अहमद, सैयद मुनव्वर आदि का सहयोग रहा। उधर स्टेशन रोड स्थित गांधी मार्केट में भाजपा समर्थकों ने राष्ट्रीय सुरक्षा यज्ञ किया गया। यज्ञ के उपरांत मोदी की जीत की खुशी में भंडारा किया गया। कार्यक्रम में विनय सक्सेना, रवि सक्सेना, अनिल दुलवानी, भूपेंद्र गर्ग, वीरेंद्र सक्सेना समेत अन्य लोग शामिल रहे। गैस चौराहा पर भी मिष्ठान वितरण किया गया।

loksabha election banner

पूरनपुर: नगर में कई जगह आतिशबाजी की गई। देर रात तक पटाखे और राकेट आदि छोड़े जाते रहे। गांवों में भी समर्थकों में कम जब्बा नहीं दिखा। वहां भी समर्थक ढोल पर थिरके। पटाखे और राकेट छोड़े जाने पर दीपावली पर्व जैसा माहौल रहा। शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक बाबूराम के कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने फूलों की मालाएं पहनाकर और मुंह मीठा कराकर जीत की बधाई दी। विद्या मंदिर स्कूल में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। विधायक कार्यालय पर क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान, नगरपालिका अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल लल्लन, रिक्की, प्रफुल्ल मिश्र, रितुराज पासवान, अनुराग अग्निहोत्री, लक्ष्मीकांत भारद्वाज, निशांत सक्सेना, राजू आचार्य, गुरदेव सिंह, रामकृष्ण वर्मा, बलवंत पासवान, शिवराम पासवान, प्रगट सिंह, रवि वर्मा, बालकराम आदि मौजूद रहे। सिंहपुर गढ़वाखेड़ा में प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष आशुतोष दीक्षित, बिल्ला सिंह, कजरी प्रधान बिट्टू सिंह, मंजीत सिंह, परमजीत सिंह, उपेन्द्र मिश्र आदि मौजूद रहे।

घुंघचाई : दिलावरपुर, गुलड़िया, कसगंजा, जगतपुर, जमुनिया, घाटमपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरुण गांधी की बड़े अंतर से हुई जीत पर खुशी का इजहार किया। सिमरिया गांव में भाजपा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के संयोजक संतराम विश्वकर्मा अगुवाई में कार्यकर्ताओं ने गांव की विभिन्न गलियों में घूम कर मिठाई वितरित की। एक दूसरे को लड्डू खिलाकर के खुशी का इजहार किया। जगतपुर जमुनिया में सिख संगत के लोगों ने गुरुवार को मिली जीत से गदगद होते हुए आतिशबाजी कर खुशी का इजहार किया। देर रात तक युवा थिरकते रहे। कार्यकर्ताओं ने मोदी के नारे लगाए। इस दौरान यहां पर रामनिवास शर्मा, दिलबाग सिंह, प्यारा सिंह, कालीचरण, अनिल मिश्र, अवधेश त्रिवेदी, अजय पाल, विशंभर दयाल वर्मा, बलराज सिंह, हरजाप, भूप सिंह, पतिराखन सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

जोगराजपुर : दुकानों पर जाकर लोगों को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा कराया। यहां राजकुमार आचार्य, सुनील गुप्ता, डा. नरेश चंद्र, अनुपम अवस्थी, राजकुमार श्रीवास्तव, प्रवीण शुक्ल, संग्राम सिंह, राहुल श्रीवास्तव, राम आसरे, टिल्लू शुक्ल मौजूद रहे।

कुर्रैयाकलां : वरुण गांधी की जीत पर पूरे क्षेत्र में जश्न का माहौल रहा। जिला पंचायत सदस्य सोनपाल गौतम ने समर्थकों के साथ मिठाई बांटी। आतिशबाजी कर जश्न का इजहार। माधोटांडा : ठाकुरद्वारा मंदिर में वरुण गांधी की जीत पर और देश में भाजपा के प्रचंड बहुमत से आने पर विशाल भंडारा किया गया। क्षेत्रीय विधायक बाबूराम पासवान, पूर्व जिपं सदस्य मुनेन्द्र पाल सिंह, आशीष कुमार सिंह, आशुपाल, यशपाल सिंह, इंद्रजीत सिंह, मुकुटपाल सिंह मौजूद रहे।

बीसलपुर: जीत की खुशी में ढोल बजाते हुए विधायक रामसरन वर्मा को मोहल्ला दुबे स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचे। विधायक के साथ कार्यकर्ताओं ने मंदिर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की। बाद में बाजार में मिष्ठान वितरित किया गया। कार्यकर्ताओं ने विधायक को लड्डू खिलाकर उनका मीठा कर उन्हें बधाई दी। कार्यकर्ता पार्टी के प्रत्याशी वरुण गांधी व भाजपा के समर्थन में नारे लगा रहे थे।

कलीनगर: भाजपाइयों द्वारा माधोटांडा के माधव मुकुंद जी ठाकुरद्वारा मंदिर मे विशाल भंडारा का आयोजन किया गया। माधोटांडा में स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर पर भंडारा का आयोजन किया गया। लोगों ने कड़ी चावल का प्रसाद पाया। विधायक बाबूराम पासवान ने लोगों का आभार जताया। भंडारे के आयोजन में भाजपा नेता मुनेंद्रपाल सिंह ,डॉ अरविद सिंह, सज्जन सिंह, वेदप्रकाश शर्मा, कमलेश सिंह,भगत सिंह,सुनील कुमार, अंचल सिंह,आदि का सहयोग रहा।

अमरिया : वरुण गांधी के सांसद निर्वाचित होने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई रिकार्ड मतों से जीत की खुशी के मौके पर गांव करगैना चौराहा पर प्रधान पति मोहम्मद सलीम ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर मिठाई वितरण कर जीत का जश्न मनाया। बाबूराम कश्यप, बालजीत,नत्थूलाल मौर्य, शंकर लाल राजपूत, बाबू शाह, भगवानदास व खेमकरन आदि लोगों ने भाग लिया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.