जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा के पूर्वांचल हाइट्स सोसायटी में रहने वाली 12 वर्षीय उदिति स्के¨टग खेल की सोनपरी बनेगी। उसने अभी तक खेल प्रतियोगिता में सबसे अधिक स्वर्ण पदक जीत कर परिवार व स्कूल का नाम बढ़ाया है। उदिति दिल्ली पब्लिक स्कूल ग्रेटर नोएडा में सातवीं कक्षा की छात्रा है। उसके पिता विकास बंसल एलजी फैक्ट्री में कार्यरत हैं। मां दीप्ति बंसल ही उदिति के पढ़ाई से लेकर खेलकूद का ध्यान रखती है। स्कूल से लाना व स्के¨टग एकेडमी तक पहुंचाने में मां अहम जिम्मेदारी निभा रही है। उन्होंने कभी भी अपनी बेटी को पिता के व्यस्तता खलने नहीं दी। उदिति का चयन 29 दिसंबर से नोएडा स्टेडियम में प्रस्तावित आरएसएफआइ के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हो गया है। एक दिसंबर को इस प्रतियोगिता के लिए ट्रायल हुआ था। इसमें उदिति का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था। वह शहीद विजय ¨सह पथिक स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आरसी स्पोर्ट्स एकेडमी में कोच चरण ¨सह से खेल की बारीकी सीख रही है। करीब छह साल में उसने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा के दम पर दस्तक दे दी। उदिति ने अब तक प्रथम नेशनल रोलर स्केट बास्केटबाल अंडर-12 चैंपियनशिप 2016 में स्वर्ण, द्वितीय आल इंडिया ¨रक रेस रोलर स्के¨टग 2016 में कांस्य, नार्थ इंडिया ओपन सीड स्के¨टग चैंपियनशिप 2016 में रजत, ग्रेटर नोएडा रोलर स्के¨टग चैंपियनशिप 2016-17 में स्वर्ण, इंटर स्कूल रोलर स्पोर्ट्स रैं¨कग स्के¨टग में स्वर्ण, रोलर बास्केटबाल चैंपियनशिप 2017 में स्वर्ण जीत कर परचम लहरा चुकी है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।