Move to Jagran APP

एक माह के अंदर हत्याकांड की तीसरी बड़ी वारदात से सहमा गौतमबुद्ध नगर

गौतमबुद्ध नगर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बाद भी पुलिस अपराध नियंत्रण में फिसड्डी साबित हो रही है। एक के बाद एक बड़ी वारदात से नोएडा-ग्रेटर नोएडा में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। खासकर पिछले एक माह के दौरान जिले में हत्या और लूट के विरोध में हत्याकांड की तीन बड़ी वारदातों से गौतमबुद्ध नगर पुलिस की कार्यशौली सवालों के घेरे में है।

By JagranEdited By: Published: Sat, 13 Oct 2018 05:06 PM (IST)Updated: Sat, 13 Oct 2018 05:06 PM (IST)
एक माह के अंदर हत्याकांड की तीसरी बड़ी वारदात से सहमा गौतमबुद्ध नगर
एक माह के अंदर हत्याकांड की तीसरी बड़ी वारदात से सहमा गौतमबुद्ध नगर

रजनी कान्त मिश्र, नोएडा : गौतमबुद्ध नगर में ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बाद भी पुलिस अपराध नियंत्रण में फिसड्डी साबित हो रही है। खासकर पिछले एक माह में जिले में हत्या की तीन बड़ी वारदातों से गौतमबुद्ध नगर पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है। इसके बाद भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस की कार्यशैली में कोई ठोस बदलाव देखने नहीं मिल रहा है।

loksabha election banner

मालूम हो कि 20 सितंबर की रात सेक्टर 1 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में दो सुरक्षा गार्डों की लूट के विरोध में सरिया व डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जबकि चार अक्टूबर की रात सट्टा का विरोध करने पर सेक्टर 8 में बजरंग दल के कार्यकर्ता अजय चौधरी की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, अब 12 अक्टूबर की रात ग्रेटर नोएडा क्षेत्र के जमालपुर गांव में अन्तराष्ट्रीय खिलाड़ी वरुण भाटी के गांव में दंपती की हत्या की गई है।

----------------

जिले में पिछले दो माह में हुए हत्या के प्रमुख मामले

- पंजाब नेशनल बैंक में दो गार्ड की हत्या कर लूट की कोशिश

- सेक्टर 108 में बुजुर्ग महिला की चाकू से गला काटकर हत्या

- दादरी के डाबरा गांव के दो दोस्तों की शराब पिलाकर हत्या

- रबूपुरा क्षेत्र के एक गांव में जमीन के विवाद में मुखिया की हत्या

- फेज 3 क्षेत्र में हत्या कर युवती का शव हरनंदी किनारे फेंका

- छिजारसी में 11वीं के छात्र की हत्या कर नदी में फेंका शव

- एक्सप्रेस वे कोतवाली के पास ऑटो चालक की गला काटकर हत्या

--

जिले में हुई लूट की प्रमुख वारदात

- सेक्टर 110 में युवक से रास्ता पूछने के बहाने वैगनआर लूट

- एक्सप्रेस वे क्षेत्र में सवारी बन कर बैठे बदमाशों ने बीट कार लूटी

- फेस 3 कोतवाली क्षेत्र में चालक को बंधक बनाकर कार लूट

- भंगेल में ज्वैलर दुकान से 10 लाख के गहने लूटे

- सेक्टर 75 में चालक को बंधक बनाकर फा‌र्च्यूनर कार लूटी

- एलिवेटेड रोड पर बदमाशों ने स्कार्पियों कार लूटी

- दादरी के एनटीपीसी परिसर में मोटरसाइकिल से घुसे दो बदमाश

- नॉलेज पार्क में सेवानिवृत्त जज के बेटे का अपहरण कर कार लूटी

--

जनवरी से जुलाई के बीच शहर में हुए अपराध के आंकड़े

- डकैती- 1

- लूट- 47

- हत्या- 27

- जानलेवा हमला- 28

- बलवा- 31

- स्ने¨चग- 74

कुल वारदातें- 3349

--

दो बड़ी वारदात का हो चुका है पर्दाफाश : एसएसपी

एसएसपी डॉ अजय पाल शर्मा ने कहा कि तीन बड़ी वारदात में दो का पुलिस पर्दाफाश पहले ही कर चुकी है। तीसरी बड़ी वारदात में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं। उम्मीद है कि जल्द ही इस वारदात का भी पर्दाफाश हो जाएगा। हालांकि तीनों ही वारदातें अलग-अलग प्रकार से हुई है। एक में हत्या के लिए डंडे का, जबकि दूसरे में तमंचे का इस्तेमाल हुआ है। उन दोनों ही मामलों में वारदात को अंजाम देने वाले जानकार निकले थे। जमालपुर में हुए हत्याकांड में नुकीली चीज का इस्तेमाल हुआ है। इस मामले में पुलिस को ठोस सुराग हाथ लगे हैं।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.