संवाद सहयोगी, गौतमबुद्धनगर : रबूपुरा व बादलपुर कोतवाली क्षेत्र में दो हत्या की घटनाओं को अंजाम दिया गया। बादलपुर में हत्या करने के बाद युवक के शव की पहचान छिपाने के लिए पेट्रोल डालकर आग भी लगा दी गई। वहीं रबूपुरा क्षेत्र में हुई हत्या के बाद शव खेत में मिला है। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए है।
---
चाकू से हमला कर की हत्या
संस, रबूपुरा : रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र के फलैंदा गांव में शुक्रवार शाम खेत से लापता हुए युवक की हत्या कर दी गई। शनिवार दोपहर युवक का शव खेत के समीप मिला। पांच साल पहले युवक के पिता की भी हत्या कर दी गई थी।
पुलिस ने बताया कि फलैंदा गांव के रहने वाले 22 वर्षीय प्रवीण खेती करते थे। शुक्रवार दोपहर वह अपनी पत्नी से खेत पर जाने के लिए कह कर गए थे। लेकिन, जब शाम तक भी घर नहीं लौटे तो उसकी काफी खोजबीन की गई कुछ पता नहीं चला। शनिवार दोपहर शव मिलने से सनसनी फैल गई। बताया गया कि चाकू से हमला कर प्रवीण की हत्या की गई है। जहां शव मिला वहां शराब की बोतल व पानी भी मिला है। मामले में प्रवीण की पत्नी वर्षा ने अज्ञात के खिलाफ हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। डीसीपी ग्रेटर नोएडा राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पांच साल पहले युवक के पिता हरपाल की हत्या की गई थी। प्रवीण के नाम पर 18 बीघा खेत है। हर कोण से मामले की जांच की जा रही है।
---
हत्या कर शव पेट्रोल डालकर जलाया
संस, दादरी : बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के कुड़ीखेड़ा के समीप एक मकान में युवक का अधजला शव मिला है। आरोप है कि नशे में धुत आरोपितों ने युवक की हत्या की है। हत्या कर पहचान छिपाने के लिए चेहरे पर पेट्रोल डालकर जलाया गया। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।
पुलिस ने बताया कि कुड़ीखेड़ा गांव के जंगल में भट्टे के समीप एक मकान महीने पहले बनकर तैयार हुआ है। मकान का बैनामा गाजियाबाद दीना गढ़ी निवासी दीपक के नाम है। इसमें तीन लोग रहते थे। शुक्रवार दोपहर मकान में चार लोग थे यह बात एक राहगीर ने पुलिस को बताई। पुलिस जब पहुंची तो मकान में आग लगी हुई थी। पुलिस ने अंदर जाकर देखा तो पता चला कि युवक की हत्या कर आग लगाई गई है। पुलिस ने आग बुझाई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने घर के बाहर से एक कार व मोटरसाइकिल बरामद की है। डीसीपी सेंट्रल नोएडा हरीश चंदर ने बताया कि बंद मकान में शव जली हालत में मिला है। शिनाख्त की कोशिश की जा रही है।
नोएडा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे