ध्वज फहराकर कलेक्ट्रेट व प्राधिकरणों में ली संविधान की शपथ
73वां गणतंत्र दिवस कलेक्ट्रेट व प्राधिकरणों में धूमधाम से मनाया गया। जिला

जासं, ग्रेटर नोएडा :
73वां गणतंत्र दिवस कलेक्ट्रेट व प्राधिकरणों में धूमधाम से मनाया गया। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को भारतीय गणतंत्र का संकल्प दिलाया। गोष्ठी में जिलाधिकारी ने कहा कि भारतीय संविधान विश्व प्रसिद्ध है। यह सभी भारतीयों एक सूत्र में जोड़ता है। हमें संकल्पित होकर अपने दायित्वों का निष्ठा के साथ निर्वहन करने की शपथ लेनी चाहिए। इस मौके पर एडीएम प्रशासन डा. नितिन मदान, एडीएम वित्त वंदिता श्रीवास्तव, एडीएम एलए बलराम सिंह, डिप्टी कलेक्टर कोमल पवार, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अनुराग सारस्वत, जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा आदि मौजूद रहे।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण कार्यालय में एसीईओ अमनदीप डुली ने ध्वज फहराया। उन्होंने कहा कि दुनिया को लगता था कि भारत में जाति, धर्म, भाषा, राज्य आदि के आधार पर इतनी विभिन्नताएं हैं कि यह कभी एक राष्ट्र नहीं बन सकता है, लेकिन भारत ने यह कर दिखाया। इस मौके पर सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने भारत की एकता के लिए संविधान की शपथ भी ली। इस दौरान ओएसडी सचिन कुमार सिंह, जीएम वित्त मोनिका चतुर्वेदी, जीएम प्रोजेक्ट एके अरोड़ा, जीएम आरके देव, ओएसडी नवीन कुमार सिंह, ग्रेटर नोएडा एंप्लाइज एसोसिएशन के अध्यक्ष गजेंद्र चौधरी, अर्चना द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
यमुना प्राधिकरण में प्रभारी सीईओ मोनिका रानी ने झंडा फहराकर तिरंगे को सलामी दी। उपस्थित लोगों को संविधान की शपथ दिलाई। एसीईओ रविद्र सिंह ने गणतंत्र की शुभकामना देते हुए संविधान को पढ़ने और उसपर मनन करने का आह्वान करते हुए अपने कार्य को मनोयोग और जनहित में करने के लिए कहा। ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने स्वतंत्रता और गणतंत्र की प्राप्ति के इतिहास की जानकारी दी।
Edited By Jagran