Move to Jagran APP

आइकिया ने 850 करोड़ में खरीदी वाणिज्यिक जमीन

जागरण संवाददाता नोएडा निवेश के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी सफलता ह

By JagranEdited By: Published: Fri, 19 Feb 2021 08:12 PM (IST)Updated: Fri, 19 Feb 2021 08:12 PM (IST)
आइकिया ने 850 करोड़ में खरीदी वाणिज्यिक जमीन
आइकिया ने 850 करोड़ में खरीदी वाणिज्यिक जमीन

जागरण संवाददाता, नोएडा :

loksabha election banner

निवेश के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बड़ी सफलता हासिल की है। स्वीडिश कंपनी आइकिया (देश में नाम इंगका सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड) ने नोएडा में साढ़े पांच हजार करोड़ रुपये के निवेश के लिए 850 करोड़ की जमीन खरीद की है। केवल जमीन की बिक्री की स्टांप ड्यूटी से ही प्रदेश को 56 करोड़ का राजस्व मिला। इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास मंत्री सतीश महाना, मुख्य सचिव आरके तिवारी, अपर मुख्य सचिव अरविद कुमार की उपस्थिति में नोएडा प्राधिकरण व इंगका सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के मध्य पट्टा प्रलेख पत्र (लीज डीड) एवं भूखंड के कब्जा हस्तांतरण पत्र का परस्पर आदान प्रदान समारोह आयोजित किया गया।

ओएसडी कुमार संजय ने बताया कि प्राधिकरण की ओर से 21 अक्टूबर 2019 को कामर्शियल बिल्डर प्लाट योजना के तहत वाणिज्यिक भूखंड संख्या ई-01, सेक्टर-51 में 47833.77 वर्ग मीटर का आवंटन कुल प्रीमियम रुपये 760 करोड़ रुपये पर एमएस इंगका सेंटर्स प्राइवेट लिमिटेड के पक्ष में किया गया। इसके अतिरिक्त आवंटी के पक्ष में अतिरिक्त भूमि 1901.88 वर्ग मीटर का आवंटन भी किया गया है, जिससे प्राधिकरण को आवंटन की तिथि से 60 दिन के अन्दर 304 करोड़ रुपये एवं शेष धनराशि के रूप में 545,34,59,409 एकमुश्त राजस्व की प्राप्ति हुई। इस प्रकार इस भूखंड के आवंटन से प्राधिकरण को कुल 850 करोड़ रुपये के राजस्व की प्राप्ति हुई है। इस परियोजना के सात साल की अवधि में पूरा करना होगा। प्राधिकरण एवं कंपनी के बीच वाणिज्य भूखंड संख्या-ई-01 सेक्टर 51 नोएडा का पट्टा प्रलेख (लीज डीड)18 फरवरी को हो चुकी है। शुक्रवार को प्राधिकरण ने कंपनी के प्रबंधन को भूखंड पर कब्जा दे दिया है। इस मौके पर नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु माहेश्वरी, अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रवीन कुमार मिश्र, ओएसडी कुमार संजय व आइकिया सीईओ पीटर बेडझिल, इंगिका सीएफओ प्रीत धूपर, प्रोजेक्ट डेवलमेंट मैनेजर इग्नाशियो परेज, रियल इस्टेट डेवलपमेंट मैनेजर सुहैल अहमद समेत अन्य मौजूद रहे।

----

वर्ष 2017 से अब तक 12, 931 करोड़ रुपये का हुआ निवेश

वर्ष 2017 के पश्चात अब तक 1095 औद्योगिक, वाणिज्यिक, संस्थागत भूखंडों का आवंटन किया गया। जिससे लगभग 12,931 करोड़ रुपये का निवेश होगा 15040 रोजगार सृजन की संभावना है। प्राधिकरण के सभी श्रेणी की परिसम्पत्तियों के संबंध में आवेदन ऑन-लाइन प्राप्त करने की सुविधा मई 2020 से जारी है। निवेश संबंधी प्रक्रिया को सुगम बनाने के लिए प्राधिकरण की सेवाओं को निवेशमित्र पोर्टल के साथ इंटिग्रेट कर अब तक 10 हजार से अधिक आवेदनों का निस्तारण किया जा चुका है।

----------

इंवेस्टर समिट से चार हजार करोड़ का निवेश

इनवेस्टर सम्मिट व ग्राउंड ब्रेकिग सेरेमनी के दौरान वाणिज्यिक, औद्योगिक एवं संस्थागत क्षेत्रों से संबंधित लगभग 20 से अधिक निवेशकों ने समझौता पत्रों पर हस्ताक्षर किये, जिससे लगभग चार हजार करोड़ रुपये के निवेश का मार्ग प्रशस्त हुआ। ऐसे सभी निवेशकों को सुविधा प्रदान करने तथा उनकी समस्याओं का प्रभावी अनुश्रवण करने हेतु नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गयी, जिससे क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन दिया जा सके।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.