Move to Jagran APP

वन महोत्सव की तैयारी में जुटा विभाग, होगा 9 लाख पौधों का रोपण

आशीष धामा नोएडा एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी वन विभाग ने तैयारि

By JagranEdited By: Published: Mon, 29 Jun 2020 11:41 PM (IST)Updated: Mon, 29 Jun 2020 11:41 PM (IST)
वन महोत्सव की तैयारी में जुटा विभाग, होगा 9 लाख पौधों का रोपण
वन महोत्सव की तैयारी में जुटा विभाग, होगा 9 लाख पौधों का रोपण

आशीष धामा, नोएडा : एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव मनाया जाएगा। इसकी वन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। एक से सात जुलाई के मध्य दिन निर्धारित कर जिले में 9 लाख पौधे रोपित किए जाएंगे। पौधारोपण कार्यक्रम को अमलीजामा पहनाने के लिए जिला प्रशासन ने विभिन्न विभागों के 20 अफसरों को नोडल अधिकारी नामित किया है। वहीं संभावना है कि जिले में पौधारोपण पांच जुलाई को होगा।

loksabha election banner

प्रभागीय वनाधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि डीएम के निर्देशन में वन महोत्सव का आगाज होगा। वन विभाग वन क्षेत्रों और वृक्ष आवरण की जमीन पर फल व छायादार पौधे लगाएंगे। जिले को हराभरा बनाने के लिए वन महोत्सव में जिले के सामाजिक व आमजनमानस की भागीदारी के लिए भी अपील की गई है। वहीं सभी विभागों को पौधारोपण का लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है। विभागों ने अपने-अपने लक्ष्य भी वन विभाग को उपलब्ध करा दिए हैं तथा पौधारोपण के लिए गढ्ढे भी खोद लिए गए हैं। शासन के निर्देश पर वन विभाग इस बार सभी विभागों को मुफ्त पौधे भी देगा। इन्हें नामित किया गया नोडल अधिकारी : डीडीओ अनवर शेख, एडीएम दिवाकर सिंह, डीपीआरओ कुंवर सिंह यादव, कुंवर पाल सिंह जिला उद्यान अधिकारी, डीआइओएस डॉ. नीरज कुमार पांडेय, बीएसए बाल मुकुंद प्रसाद, भूमि संरक्षक अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह, ईओ दादरी समीर कश्यप, अधिशासी अभियंता लो.नि.वि बीएल एस भाटी, अधिशासी अभियंता मॉट ब्रांच गंगनहर टीसी लाम्बा, सीबीओ डॉ. वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सहायक मंडल इंजीनियर अलीगढ़ मौ. रिहान, ओएसडी इंदू प्रकाश सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक उद्यान अजय राय व आनंद मोहन, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक वीपी उपाध्याय, ग्रामीण अभयंत्रण सेवा कृष्ण कुमार सारस्वत, एनपीसीएल जितेंद्र धामत, उप श्रमायुक्त पीके सिंह, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, सहायक परिवहन एके पांडेय, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी नोएडा डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ग्रेटर नोएडा डॉ. अर्चना द्विवेदी, सहा.कमा. सीआरपीएफ प्रदीप कुमार, भारतीय तिब्बत पुलिस बल अजय कुमार सेनानी। पौधारोपण की स्थिति निम्न प्रकार रहेगी

विभाग पौधरोपण लक्ष्य खोदे गए गढ्ढे

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नोएडा 15000 15330

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ग्रेनो 25000 25000

ग्राम्य विकास 40000 41300

राजस्व विभाग 19600 19600

पंचायती राज विभाग 19600 19807

नगर पालिका 2500 2500

औ.वि.प्राधि नोएडा 250000 250000

औ.वि.प्राधि ग्रेनो 50000 50000

यमुना औ.वि.प्राधि. 50000 50000

लोक निर्माण विभाग 11900 11900

सिचाई विभाग 11900 11900

कृषि विभाग 33010 33010

पशुपालन विभाग 5400 6480

सहकारिता विभाग 800 800

उद्योग विभाग 10000 10000

विद्युत विभाग 5000 3000

माध्यमिक शिक्षा विभाग 500 500

बेसिक शिक्षा विभाग 390 390

रेलवे 5000 5000

रक्षा विभाग 7800 10590

उद्यान विभाग 21706 21706

वन विभाग 300000 300000 जल्द ही पौधारोपण के लिए दिन निर्धारित कर दिया जाएगा। जिले में पौधारोपण की संभावना पांच जुलाई है। विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है तथा वन महोत्सव में आमजन की भागीदारी की भी अपील की जा रही है।

-प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, प्रभागीय वनाधिकारी गौतमबुद्ध नगर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.