Move to Jagran APP

पौधरोपण: जिले में 882 स्थानों पर उत्सव के माहौल में हुआ पौधारोपण

जागरण संवाददाता नोएडा रविवार को जिले में 882 स्थानों पर उत्साह के माहौल में पौधारोपण ि

By JagranEdited By: Published: Mon, 06 Jul 2020 12:22 AM (IST)Updated: Mon, 06 Jul 2020 12:22 AM (IST)
पौधरोपण: जिले में 882 स्थानों पर उत्सव के माहौल में हुआ पौधारोपण
पौधरोपण: जिले में 882 स्थानों पर उत्सव के माहौल में हुआ पौधारोपण

जागरण संवाददाता, नोएडा : रविवार को जिले में 882 स्थानों पर उत्साह के माहौल में पौधारोपण किया गया। नोएडा में 151 और ग्रेटर नोएडा, जेवर में 731 स्थानों पर 64 विभिन्न प्रजातियों के नौ लाख 36 हजार पौधे रोपित किए गए।

loksabha election banner

इन नोडल अधिकारियों की देखरेख में हुआ पौधरोपण : डीडीओ अनवर शेख, एडीएम दिवाकर सिंह, डीपीआरओ कुंवर सिंह यादव, कुंवर पाल सिंह जिला उद्यान अधिकारी, डीआइओएस डॉ. नीरज कुमार पांडेय, बीएसए बाल मुकुंद प्रसाद, भूमि संरक्षक अधिकारी डॉ. मनवीर सिंह, ईओ दादरी समीर कश्यप, अधिशासी अभियंता लोकनिर्माण विभाग बीएल एस भाटी, अधिशासी अभियंता मॉट ब्रांच गंगनहर टीसी लांबा, सीबीओ डॉ. वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव, सहायक मंडल इंजीनियर अलीगढ़ मो. रिहान, ओएसडी इंदु प्रकाश सिंह, वरिष्ठ प्रबंधक उद्यान अजय राय व आनंद मोहन, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक वीपी उपाध्याय, एनपीसीएल जितेंद्र धामत, उप श्रमायुक्त पीके सिंह, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, सहायक परिवहन एके पांडेय, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी नोएडा डॉ. प्रवीण कुमार सिंह, क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी ग्रेटर नोएडा डॉ. अर्चना द्विवेदी, सहा.कमा. सीआरपीएफ प्रदीप कुमार, भारतीय तिब्बत पुलिस बल अजय कुमार सेनानी इन प्रजातियों के रोपे गए पौधे : बरगद, पीपल, पाकड़, अकेसिया, अमरूद, अमलतास, अरू, अर्जुन, अरिकुली फर्मिस, अशोक, आम, इमली, आंवला, कचनार, कैजुरिना, कंजी, कटसागौन, कटहल, कदम्ब, कनक चंपा, कनेर, कुसुम, केसिआ श्यामिया, खैर, गुटेल, गूलर, गोल्ड मोहर, चकरेसिया, चांदनी, चिलबिल, जंगल जलेबी, जाकरंदा, जामुन, टिकोमा, ढाक, नींबू, नीम, प्रोसोपिस, पेल्टोफार्म, फलदार, फाइकस, बकैन, बबूल, बेर, बेल, बहेड़ा, बाटलब्रश, बालम खीरा, बॉस, बोगनबिलिआ, महुआ, मोलश्री, यूकेलिप्टिस, शहतूत, सेमल, समी, सहजन, सागौन, सिरस, सिल्वर ओक के अलावा अन्य औषधीय एवं शोभाकार प्रजाति व अन्य पर्यावरणीय प्रजाति यहां-यहां रोपे गए पौधे

सरकारी व प्राइवेट नर्सरी, पार्क, वन क्षेत्र, सूरजपुर वैटलैंड, ओखला पक्षी विहार, स्कूल, कॉलेज, गोशाला, सड़क किनारे, ग्रीन बेल्ट, सीआइएसएफ कैंप, आइटीबीपी कैंप, इंडस्ट्रीज, ग्राम समाज की जमीन पर पौधारोपण की स्थिति निम्न प्रकार रही

विभाग पौधारोपण

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, नोएडा 15000

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, ग्रेनो 25000

ग्राम्य विकास 40000

राजस्व विभाग 19600

पंचायती राज विभाग 19600

नगर पालिका 2500

औ.वि.प्राधि नोएडा 250000

औ.वि.प्राधि ग्रेनो 50000

यमुना औ.वि.प्राधि. 50000

लोक निर्माण विभाग 11900

सिंचाई विभाग 11900

कृषि विभाग 33010

पशुपालन विभाग 5400

सहकारिता विभाग 800

उद्योग विभाग 10000

विद्युत विभाग 5000

माध्यमिक शिक्षा विभाग 500

बेसिक शिक्षा विभाग 390

रेलवे 5000

रक्षा विभाग 7800

उद्यान विभाग 21706

वन विभाग 300000


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.