Move to Jagran APP

नोएडा में लगातार चौथे दिन नए संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले अधिक, 1402 नए मरीज मिले

बुधवार को लगातार चौथे दिन कोरोना के नए संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या रही। पिछले दस दिन में कोरोना का पाजिटिविटी रेट कम हुआ है।वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 1402 नए मरीज मिले हैं। इससे अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 84982 पहुंच गई है।

By MOHD BilalEdited By: Prateek KumarPublished: Wed, 19 Jan 2022 07:26 PM (IST)Updated: Wed, 19 Jan 2022 07:26 PM (IST)
नोएडा में लगातार चौथे दिन नए संक्रमितों के मुकाबले स्वस्थ होने वाले अधिक, 1402 नए मरीज मिले
जिले में बुधवार को 2,401 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए

नोएडा [मो बिलाल]। जिले में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़ने से सक्रिय केस भी लगातार घट रहे हैं। बुधवार को रिकार्ड 2,401 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं। इससे रिकवरी दर 99 प्रतिशत से अधिक हो गई है। वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 9,499 हो गई है। संक्रमण दर भी घटकर 22 प्रतिशत हो गई है।

loksabha election banner

बुधवार को लगातार चौथे दिन कोरोना के नए संक्रमितों से ज्यादा स्वस्थ होने वालों की संख्या रही। पिछले दस दिन में कोरोना का पाजिटिविटी रेट कम हुआ है। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,402 नए मरीज मिले हैं। इससे अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 84,982 पहुंच गई है। इनमें से 75,014 लोग स्वस्थ हो गए हैं। जबकि 469 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है।

डिप्टी सर्विलांस अधिकारी डा मनोज कुशवाहा का कहना है कि जिले में अब विदेश से लौटने वालों की जांच नहीं की जाती है। सिर्फ लक्षण दिखने पर जांच कराई जाती है। पिछले दो सप्ताह से विदेश से लौटा कोई भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला है। शासन के निर्देश पर अब सात दिन का होम आइसोलेशन किया गया है। ऐसे में स्वस्थ होने वाले मरीजों को संख्या तेजी से बढ़ रही है। वर्तमान में 9,300 मरीज होम आइसोलेट हैं। वहीं 200 मरीजों का कोविड अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

आक्सीजन पर एक भी मरीज नहीं

सेक्टर-39 स्थित कोविड अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट के इंचार्ज डा तृतीया सक्सेना ने बताया कि कोविड अस्पताल में कुल 15 संक्रमित भर्ती है। बुधवार को मरीज डिस्चार्ज हुए हैं। कुल दो मरीज आइसीयू में है। एक नए मरीज को भर्ती किया गया है। एक भी मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर रखने की जरूरत नहीं पड़ रही है।

22 प्रतिशत हुई पाजिटिविटी रेट

एक सप्ताह पूर्व पाजिटिविटी रेट 25 प्रतिशत के पार था। वहीं बुधवार को यह 22 प्रतिशत रहा। जबकि बुधवार को 6,154 संक्रमितों की जांच हुई। आरटी-पीसीआर जांच में 1,256 व 146 एंटीजन जांच में संक्रमित मिले हैं। एंटीजन जांच में पाजिटिविटी रेट कम हो गया है। एंटीजन जांच में पाजिटिव अधिक होने का मतलब होता है कि संक्रमण बहुत अधिक है। लेकिन अब एंटीजन जांच कम ही पाजिटिव आ रही है। ऐसे में पाजिटिविटी रेट कम हो रहा है।

जिले में पिछले एक सप्ताह का आंकड़ा

दिनांक, नए मरीज, स्वस्थ हुए, कुल जांच

13 जनवरी, 1626, 207, 7,504

14 जनवरी, 1817, 624, 6,465

15 जनवरी, 1873, 1060, 5,316

16 जनवरी, 1498, 1576, 3,760

17 जनवरी, 2154, 2527, 5,973

18 जनवरी, 1262, 3180, 5,147

19 जनवरी, 1402, 2401, 6,154


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.