ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। नोएडा के बादलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित डेरी स्कनर गांव की रहने वाली होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी के स्वजन ने दावा किया है कि पढ़ाई में छेड़छाड़ को बाधा मानने वाली उनकी बेटी हमेशा देश का नाम रोशन करना चाहती थी। छात्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है, जो दो साल पहले का बताया जा रहा है। वीडियो में छात्रा कहती नजर आ रही है कि वह ऐसे क्षेत्र से आती है, जहां छेड़छाड़ की घटनाओं के चलते लड़कियों की पढ़ाई और घर से निकलना बंद हो जाता है।
सबसे बड़ी थी सुदीक्षा
चार बहन व दो भाइयों में सुदीक्षा सबसे बड़ी थी। वह गरीब बच्चों को पढ़ाती भी थी। उसने वॉट्सएप ग्रुप भी बनाया हुआ था जिससे जुड़े बच्चों को वह ऑनलाइन अंग्रेजी बोलना सिखाती थी। ग्रुप में हरियाणा, मेरठ, दिल्ली सहित एनसीआर क्षेत्र के करीब दो सौ बच्चे जुड़े हुए थे। वह उनको फ्रेंच सहित कई अन्य भाषा सिखाने का प्रयास भी करती थी।
वहीं, 4 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप पाकर पूरे प्रदेश का नाम रौशन करने वाली दादरी की सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में मौत ने नेताओं के साथ आम लोगों को भी झकझोर कर रख दिया है। यह भी पता चला है कि बुलेट सवार दो युवकों की गंदी हरकतों ने गौतमबुद्धनगर नगर ही, बल्कि यूपी की होनहार छात्रा सुदीक्षा भाटी की जान ले ली। सुदीक्षा भाटी के चाचा सतेंद्र भाटी का कहना है कि कुछ मनचले बाइक से उनका पीछा कर रहे थे और बार-बार उनकी गाड़ी के आगे और पीछे आ रहे थे। इसके अलावा भद्दे शब्दों का भी इस्तेमाल कर रहे थे। सतेंद्र के मुताबिक, सुदीक्षा पर फब्तियां कस रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक का बार-बार पीछा करने के दौरान उनकी बाइक के आगे गाड़ी थी और इससे वो टकरा गए। इसके चलते सुदीक्षा सड़क पर गिर गई और उसके सिर में चोट आई, जिससे सुदीक्षा की मौत हो गई। वहीं, परिजनो ने अज्ञात बुलेट सवार युवकों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी।वहीं, मौके पर पहुची बुलंशहर पुलिस के अनुसार, बुलेट सवार मनचले सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए हैं। उनकी तलाश तेजी से जारी है।
परिजनों ने बताया कि अमेरिका से छुट्टियों पर आई सुदीक्षा व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर गरीब बच्चों को ऑनलाइन इंग्लिश स्पीकिंग सिखा रही थीं। सुदीक्षा की तमन्ना थी कि मिस इंडिया व मिस वर्ल्ड बनें, जिससे वह देश का नाम रौशन कर सकें।
टूट गए माता-पिता के सपने
पिता जितेंद्र भाटी की आंखों में बेटी की मौत का गम साफ देखा जा सकता है। इतनी होनहार बिटिया के लिए माता-पिता ने न जाने कितने सपने देखे थे, लेकिन सुदीक्षा की मौत के साथ ये सारे सपने बिखर गए।
नोएडा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO