Move to Jagran APP

Kanpur Encounter: मौत के चंद घंटे बाद विकास दुबे के नाम से बना OPD का पर्चा, STF हुई सतर्क

Vikas dubey Latest News दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी का एक पर्चा तेजी से वायरल हो रही है जो विकास दुबे के नाम से बनवाया गया था।

By JP YadavEdited By: Published: Sun, 19 Jul 2020 05:46 PM (IST)Updated: Mon, 20 Jul 2020 07:29 AM (IST)
Kanpur Encounter: मौत के चंद घंटे बाद विकास दुबे के नाम से बना OPD का पर्चा, STF हुई सतर्क
Kanpur Encounter: मौत के चंद घंटे बाद विकास दुबे के नाम से बना OPD का पर्चा, STF हुई सतर्क

ग्रेटर नोएडा [प्रवीण विक्रम सिंह]। History Sheeter Vikash Dubey: कानपुर में हुए एनकाउंटर में 8 पुलिसवालों की हत्या का आरोपित हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे भले ही 10 जुलाई को एनकाउंटर में ढेर हो गया हो, लेकिन उसके बारे में तकरीबन रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस कड़ी में अब ग्रेटर नोएडा से गैंगस्टर विकास दुबे से जुड़ा एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। दरअसल, दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी का एक पर्चा तेजी से वायरल हो रहा है, जो विकास दुबे के नाम से बनवाया गया था। इसमें हैरानी की बात तो यह है कि यह पर्चा उसी दिन सुबह के समय बनवाया गया था, जिस दिन यानी 10 जुलाई को सुबह विकास दुबे का कानपुर के पास एनकाउंटर हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक, पर्चे पर विकास दुबे के नाम के साथ उसकी आयु 53 वर्ष और निवास स्थान में कानपुर लिखा गया है।

loksabha election banner

वहीं, मामला सामने आते ही पुलिस दादरी अस्पताल पहुंची और उस दिन ओपीडी में पर्चा बनाने वाले स्वास्थ्य कर्मी से पूछताछ की। मामले के सामने आते ही नोएडा एसटीएफ भी चौकन्नी हो गई है। इस बीच दादरी विकास दूबे कानपूर पर्ची कांड में अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने ओपीडी कर्मचारी को थमाया कारण बताओ नोटिस दिया है।

यह है पूरा मामला 

दादरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ओपीडी पर आकर 10 जुलाई को विकास दूबे के नाम से पर्ची कटवाने वाले मामले के तूल पकड़ने और मामला मीडिया में हाईलाइट होने के बाद केंद्र प्रभारी ने ओपीडी काउंटर पर पर्ची प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। लिखित जवाब भी मांगा गया है, जबकि पर्ची प्रभारी का कहना है जो मरीज जिस नाम की पर्ची बनवाएगा, वहीं उन्हें बनानी पड़ती है। इसके बाद वही पर्ची मरीज के पास रहती है तो पर्ची हाईलाइट कैसे हुई? 

बता दें कि 10 जुलाई को एक व्यक्ति ने दादरी के सामुदायिक केंद्र पर विकास दुबे (53) पता कानपुर का नाम देकर इलाज के लिए पर्ची बनवाई, लेकिन वह बिना दवाई लिए ही चला गया। जो ओपीडी रजिस्टर में भी अंकित है। ओपीडी पर्ची वायरल होने के बाद मामला मीडिया में आने के बाद पुलिस व स्वास्थय विभाग मे हड़कंप मच गया। पुलिस ने अस्पताल में जाकर पुछताछ की, वहीं सामुदायिक केंद्र प्रभारी डॉक्टर अमित कुमार ने ओपीडी प्रभारी को विभागीय नोटिस जारी किया है। यहां पर बता दें कि इससे पहले भी ओपीडी में संजय दत्त मुन्ना भाई मुंबई  के नाम से पर्ची बन चुकी है। सामुदायिक केंद्र प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि 5 जुलाई को भी ओपीडी काउंटर से संजय दत्त मुन्नाभाई एमबीबीएस के नाम से पर्ची बनी है।

सामुदायिक केंद्र प्रभारी अमित कुमार के मुताबिक, मामला विकास दूबे कानपुर के अपराधी से जुड़ा हुआ है।ओपीडी प्रभारी को नोटिस जारी कर दिया गया है। स्थानिय कोतवाली प्रभारी शुक्रवार को पुछताछ करके गए थे और एसटीएफ ने भी फोन पर जानकारी ली है।

जानिए किन कारणों से फरीदाबाद के MP कृष्णपाल गुर्जर से दूर हुई BJP अध्यक्ष की कुर्सी

Noida Metro News: ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगों के लिए गुड न्यूज, 2022 तक मेट्रो का सफर !


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.