Move to Jagran APP

नोएडा में भारी पड़ेगी वाहन चालकों को ये मामूली गलती, देना होगा 10,000 रुपये का जुर्माना

दिल्ली से सटे नोए़़डा और ग्रेटर नोएडा शहर में वाहन चला रहे हैं तो चमकने वाले टेप्स का लगाना अनिवार्य कर दिया है। अगर गौतमबुद्धनगर पुलिस के इस फरमान का उल्लंघन किया तो वाहन चालकों को 10000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।

By Jp YadavEdited By: Published: Tue, 25 Jan 2022 01:58 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jan 2022 01:58 PM (IST)
नोएडा में भारी पड़ेगी वाहन चालकों को ये मामूली गलती, देना होगा 10,000 रुपये का जुर्माना
नोएडा में भारी पड़ेगी वाहन चालकों को ये मामूली गलती, देना होगा 10,000 रुपये का जुर्माना

नई दिल्ली/नोएडा, आनलाइन डेस्क। भीषण ठंड और कोहरे के चलते इन दिनों दिल्ली-एनसीआर में वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। खासकर सुबह और देर रात दिल्ली-एनसीआर की सड़कों पर कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम हो जाती है। ऐसे वाहन चालकों को धीमी गति से चलने से सलाह दी जा रही है। इस बीच दिल्ली से सटे नोए़़डा और ग्रेटर नोएडा शहर में वाहन चला रहे हैं तो चमकने वाले टेप्स का लगाना अनिवार्य कर दिया है। गाड़ियों पर चमकने वाले टेप्स नहीं लगाने वाले वाहन चालकों पर सख्ती शुरू हो गई  है। नोएडा ट्रैफिक महमके का कहना है कि अगर गौतमबुद्धनगर पुलिस के इस फरमान का उल्लंघन किया तो वाहन चालकों को 10,000 रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।

loksabha election banner

कार और मोटरसाइकिल पर लगाना होगा चमकने वाला टेप

गौतम बुद्ध नगर के डिप्टी कमिश्नर आफ पुलिस (ट्रैफिक) गणेश प्रसाद के अनुसार, सर्दियों के दौरान कोहरे होने से दिल्ली-एनसीआर में विजिबिलिटी की दिक्कत होती है। ऐसे में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होते हैं।  ऐसे में वाहन चालकों को हिदायत दी गई है कि वे टेप जरूर लगाएं, ऐसा नहीं करने वालों पर 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

कोहरे के दौरान होती हैं दुर्घटनाएं

हर साल दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के चलते बड़ी संख्या में सड़क हादसे होते हैं। यमुना एक्सप्रेस-वे पर कई बार वाहनों के टकराने और मौत के मामले भी सामने आ चुके हैं। ऐसे ट्रैफिक पुलिस ने डीएनडी टोल प्लाजा पर चमकीले टेप लगाए हैं, जिससे वाहन चालक सर्तक रहें। कोहरे के चलते कम विजिबलिटी के दौरान खासतौर से तेज रफ्तार वाहन टोल प्लाजा के डिवाइडर से टकरा जाते हैं। ऐसे में ट्रैफिक विभाग की और से ट्रैक्टरों, ट्रेकों के अलावा, अन्य वाहनों पर भी ये स्टीकर और टेप लगाए हैं।

गणतंत्र दिवस परेड : दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कई मार्गों पर आवागमन पर रोक


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.