ग्रेटर नोएडा, जागरण संवाददाता। Greater Noida Crime News: बादलपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित जीटी रोड पर मोहन स्वरूप अस्पताल के सामने लूट के बाद कैब चालक की हत्या कर बदमाश शव को कार में छोड़ कर चला गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बदमाश चालक से मोबाइल व नकदी लूटकर ले गए हैं।
दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी आफताब आलम रविवार दोपहर कैब में सवारी लेकर गुरु ग्राम से बुलंदशहर गए थे। वहां से वापस लौटते दौरान रास्ते में कुछ लोगों ने आफताब से कार में लिफ्ट ली। लिफ्ट लेने वाले आरोपित बदमाश निकले और उन्होंने चालक आफताब के साथ मारपीट कर लूटपाट की। धारदार हथियार से हमला कर चालक की हत्या कर दी।
वहीं पुलिस का कहना है कि किराए को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद कार में मौजूद सवारी ने चालक की हत्या कर दी मौके पर चालक का मोबाइल नहीं मिला है। एडिशनल डीसीपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि जल्दी मामले का पर्दाफाश किया जाएगा।
Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो
नोएडा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे