संस, जेवर : जेवर टोल प्लाजा स्थित शिवा ढाबा पर सोमवार रात ढाबा कर्मचारियों द्वारा दो दंपतियों से मारपीट व लूट के मामले में पीड़ित की शिकायत पर तीस अज्ञात ढाबा कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। वहीं ढाबा मैनेजर की शिकायत पर दोनों दंपतियों के खिलाफ भी मारपीट व लूट का मामला दर्ज किया है। पुलिस दोनों मामलों को संदिग्ध बता रही है।
पुलिस ने बताया कि सोमवार रात दिल्ली के मौजपुर निवासी समीम अपनी पत्नी रोशनी व दोस्त व उसकी पत्नी के साथ आगरा जा रहा था। रात दो बजे जेवर टोल प्लाजा के पास शिवा ढाबे पर कोल्ड ¨ड्रक खरीदने के बाद पैसे वापस करते समय ढाबा कर्मचारियों ने दंपति से अभद्रता की। विरोध करने पर ढाबा पर मौजूद कर्मचारियों ने उनसे मारपीट करते हुए सोने की चेन, मोबाइल फोन व कान की बाली लूट ली। पीड़ित रोशनी की शिकायत पर पुलिस ने 30 अज्ञात ढाबा कर्मचारियों के खिलाफ लूट व मारपीट का मामला दर्ज किया है। वहीं ढाबा मैनेजर विजय शर्मा ने भी दोनों दंपतियों के खिलाफ ढाई लाख रुपये, सोने की चेन व घड़ी लूटने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।