Move to Jagran APP

जागरूकता के साथ बढ़ी सख्ती तो घटे हादसे

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से यातायात पुलिस सख्ती से निपट रही है। नियम का उल्लंघन करने चालकों के खिलाफ ई-चालान के साथ जुर्माने के कार्रवाई की जा रही है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 05 Apr 2021 07:38 PM (IST)Updated: Mon, 05 Apr 2021 07:38 PM (IST)
जागरूकता के साथ बढ़ी सख्ती तो घटे हादसे
जागरूकता के साथ बढ़ी सख्ती तो घटे हादसे

मोहम्मद बिलाल, नोएडा

loksabha election banner

यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों से यातायात पुलिस सख्ती से निपट रही है। नियम का उल्लंघन करने चालकों के खिलाफ ई-चालान के साथ जुर्माने के कार्रवाई की जा रही है। पिछले पांच वर्षों के मुकाबले इस बार जनवरी से मार्च के बीच होने वाले कुल सड़क हादसों, मौत व घायलों की संख्या में कमी आई है। इससे यातायात पुलिस ने राहत की सांस ली है। विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो इस वर्ष जिले में जनवरी से मार्च के बीच कुल 155 सड़क हादसे हुए। इनमें 69 लोगों की जान गई, वहीं 98 लोग घायल हुए। जबकि वर्ष-2020 में पहले तीन महीनों में 241 सड़क हादसों में 123 लोगों की जान गई थी। 219 लोग घायल हुए थे। इससे पता चलता है कि इस वर्ष सड़के हादसों में 35 फीसद की कमी आई है। लाकडाउन के बाद कम रहा यातायात का दबाव

कोरोना संक्रमण के चलते लाकडाउन के दौरान वर्ष-2020 में भी मार्च से सितंबर तक सड़कों पर यातायात का दबाव कम रहा। इसका असर सड़क हादसे में भी दिखा। वर्ष-2020 में कुल 745 सड़क हादसे हुए, जिनमें 380 लोगों की जान गई और 528 लोग घायल हुए। बीते वर्ष सबसे कम सड़क हादसे अप्रैल में हुए। कुल 13 सड़क हादसों में पांच लोग की जान गई, वहीं सात लोग घायल हुए थे। हादसे रोकने को ये किए गए प्रबंध

यातायात पुलिस की ओर से जिले में पहले से चिह्नित 33 ब्लैक स्पाट को खत्म करने का कार्य किया गया। तेज गति से वाहन चलाने वाले के ई-चालान, ब्लैक स्पाट पर यातायात पुलिस की तैनाती, पीआरवी-पीसीआर की तैनाती के साथ ई-चालान, यातायात डायवर्जन, यू-टर्न, सड़क चौड़ीकरण, स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड लगवाकर व स्थानीय पुलिस के माध्यम से नियमित जांच भी की गई। अभियान चलाकर वाहन चालकों को जागरूक भी किया जा रहा है। हादसों में कमी के प्रमुख कारण

-रोड सेफ्टी सेल का गठन किया गया है, जो जिले में दुर्घटना बहुल क्षेत्रों का निरीक्षण करके इसकी रिपोर्ट वरिष्ठ अधिकारियों को देती है।

-इस वर्ष अबतक तीन माह में 1 लाख 52 हजार 271 वाहनों के चालान किए गए। जबकि दो वर्ष पूर्व इतने चालान एक वर्ष में किए जाते थे।

-जिले में 33 ब्लैक स्पाट हैं, सुबह से शाम तक ब्लैक स्पाट पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। यातायात नियम तोड़ने वालों पर शिकंजा कस रहा है।

-यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर बढ़ी हुई जुर्माना राशि के बाद से अधिकांश वाहन चालक स्वयं ही नियमों का पालन करने के साथ सीट बेल्ट व हेलमेट लगा रहे हैं।

-यमुना एक्सप्रेस-वे, नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे, एलिवेटेड रोड, सेक्टर 31-25 चौराहे पर लगे कैमरे व यातायात पुलिसकर्मी नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का ई-चालान कर रहे हैं। इंफ्रोग्राफिक के लिए

पिछले 5 वर्ष में (जनवरी से मार्च) कुल सड़क हादसों का विवरण

वर्ष, हादसे, मौत, घायल

2017, 251, 92, 198

2018, 265, 121, 203

2019, 289, 136, 257

2020, 241, 123, 219

2021, 155, 69, 98 वर्ष-2017

दुर्घटना जनवरी, फरवरी, मार्च

हादसे, 78, 91, 82

मौत, 36, 35, 21

घायल, 55, 74, 69 वर्ष-2018

दुर्घटना जनवरी, फरवरी, मार्च

हादसे, 90, 82, 93

मौत, 39, 41, 41

घायल, 66, 68, 69 वर्ष-2019

दुर्घटना जनवरी फरवरी मार्च

हादसे, 106, 93, 90

मौत, 45, 42, 49

घायल, 105, 71, 81 वर्ष-2020

दुर्घटना जनवरी, फरवरी, मार्च

हादसे, 62, 93, 46

मौत, 32, 46, 45

घायल, 46, 107, 66 वर्ष-2021

दुर्घटना जनवरी, फरवरी, मार्च

हादसे, 50, 59, 25

मौत , 22, 25, 22

घायल, 30, 41, 27 पिछले दो वर्ष में (जनवरी से मार्च) तक ई-चालान की कार्रवाई का विवरण

कार्रवाई, वर्ष-2020, वर्ष-2021

-नो पार्किंग, 34423 - 39191

-बिना हेलमेट, 16266 - 60046

-बिना सीट बेल्ट, 5709 - 13298

-विपरीत दिशा, 23522 - 15593

-लाल बत्ती जंप, 6846 - 9379 वर्ष 2016-2020 तक कुल सड़क दुर्घटना का विवरण :

वर्ष, दुर्घटना, मौत, घायल

2016, 926, 382, 227

2017, 987, 423, 892

2018, 1007, 452, 743

2019, 1162, 499, 907

2020, 745, 380, 528 यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जा रहा है। सड़क हादसे में कमी लाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वाहन चालकों से अपील है कि यातायात नियमों का पालन करें।

-गणेश प्रसाद साहा, डीसीपी ट्रैफिक, गौतमबुद्धनगर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.