जनता के प्यार से नेगेटिव होकर वापस आया हूं:अवतार
जागरण संवाददाता ग्रेटर नोएडा जेवर से सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना शुक

जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा:
जेवर से सपा रालोद गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना शुक्रवार को नामांकन पत्र का तीसरा सेट दाखिल करने पहुंचे। पूर्व के सेट में जो कमियां थीं, उसे दूर किया गया। नामांकन दाखिल करने को लेकर रालोद के इंद्रवीर सिंह भी उहापोह में रहे। अवतार भड़ाना ने कहा कि जनता के प्यार से कोरोना नेगेटिव होकर वापस आया हूं।
अवतार सिंह भड़ाना ने बृहस्पतिवार को अपने लोगों से बयान जारी कराया था कि कोरोना संक्रमित होने के कारण वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। अवतार के नाम वापस लेने के बाद संगठन के राष्ट्रीय नेताओं में खलबली मच गई थी। उनके कदम पीछे खींचने पर रालोद ने इंद्रवीर सिंह को पार्टी प्रत्याशी घोषित कर दिया था। उन्हें पार्टी का चुनाव चिह्न भी जारी कर दिया था। नामांकन दाखिल करने के लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली थी। बृहस्पतिवार रात में अवतार भड़ाना ने अपने फेसबुक व ट्विटर अकाउंट से संदेश जारी किया कि रिपोर्ट में पता चला है कि वह कोरोना संक्रमित नहीं हैं और चुनाव लड़ेंगे।
इंद्रवीर भाटी का कहना है कि नामांकन दाखिल करने के लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली थी। अवतार भड़ाना ने दोबारा चुनाव लड़ने की घोषणा की । पार्टी नेतृत्व के कहने पर चुनाव चिह्न मिलने के बावजूद उन्होंने नामांकन दाखिल नहीं किया। अवतार भड़ाना का कहना है कि उन्होंने सदा निजी हितों से ऊपर उठकर काम किया है। उनके कोरोना संक्रमित होने के कारण पार्टी के अन्य कार्यकर्ता भी संक्रमित हो सकते थे। इस कारण उन्होंने कदम खींचा था। रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद चुनाव लड़ने की घोषणा की ।
Edited By Jagran