जागरण संवाददाता, ग्रेटर नोएडा : राजस्थान की सियासी हलचल लगातार बढ़ती जा रही है। अशोक गहलोत बनाम सचिन पायलट की आपसी लड़ाई थमने का नाम नहीं ले रही है। इसी बीच अब गुर्जर समाज के लोग भी सचिन पायलट के समर्थन में खुलकर आ गए हैं। बुधवार को सेक्टर डेल्टा दो में गुर्जर समाज के लोगों ने आवाज बुलंद करते हुए पंचायत की। पंचायत में 36 बिरादरी के लोग शामिल हुए। सभी ने एक जुट होकर सचिन के समर्थन में आवाज बुलंद करने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता सतीश नंबरदार व संचालन जतन भाटी ने किया। अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय महासचिव एडवोकेट रामशरण नागर ने कहा की सचिन पायलट गुर्जर समाज के बड़े नेता हैं। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, लेकिन उन्हें जो हक मिलना चाहिए था नहीं मिला। राजकुमार भाटी ने कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री ने जिस तरह सचिन पायलट के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। उसकी हम निदा करते हैं और पुरजोर विरोध करेंगे। फैडरेशन के अध्यक्ष देवेंद्र टाइगर ने कहा कि
सचिन पायलट गुर्जर ही नहीं बल्कि सर्व समाज के नेता है। कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान में सचिन के साथ धोखा किया है। प्रवीण भारती ने कहा कि सचिन पायलट इमानदार व बेदाग छवि के नेता हैं। जतन भाटी ने कहा कि राजस्थान में सरकार को लेकर चल रही उठा पटक में गुर्जर समाज सचिन पायलट के पक्ष में खड़ा है। समाज के लोग ने सचिन पायलट पर अभद्र भाषा के विरोध में बृहस्पतिवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री का पुतला फूंकने का निर्णय लिया है। बैठक में बिजेंद्र आर्य, राजू भाटी पाली, बच्चन भाटी, आलोक नागर, बृजेश, संजय, नरेंद्र नागर, राजेश भाटी, राहुल, लोकेश, भीम सिंह, प्रमोद वर्मा, प्रदीप, मुकेश चावड़ा, दलवीर, सुरेंद्र आदि लोग उपस्थित रहे।
नोएडा में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे