Move to Jagran APP

विद्युत निगम ने 5329 लोगों के गलत बिल किए तैयार

बिजली उपभोक्ताओं की रीडिग और बिल तैयार करने समेत अन्य कार्यों में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस वर्ष अब तक विद्युत निगम जिले में 5329 उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में गड़बड़ी कर चुका है।

By JagranEdited By: Published: Tue, 29 Dec 2020 12:56 AM (IST)Updated: Tue, 29 Dec 2020 12:56 AM (IST)
विद्युत निगम ने 5329 लोगों के गलत बिल किए तैयार
विद्युत निगम ने 5329 लोगों के गलत बिल किए तैयार

जागरण संवाददाता, नोएडा :

loksabha election banner

बिजली उपभोक्ताओं की रीडिग और बिल तैयार करने समेत अन्य कार्यों में पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम की बड़ी लापरवाही सामने आई है। इस वर्ष अब तक विद्युत निगम जिले में 5329 उपभोक्ताओं के बिजली बिलों में गड़बड़ी कर चुका है। यह समस्या सिर्फ जिले में नहीं, बल्कि पूरे पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम क्षेत्र में बनी हुई है। ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सभी छह जोन के चीफ इंजीनियर और अधीक्षण अभियंताओं व बिलिग एजेंसियों को लापरवाही बरतने पर चेतावनी दी है।

बिलिग एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि समय से रीडिग लें और उपभोक्ताओं को समय से बिल भेज दें, ताकि तय समय पर उपभोक्ता बिल जमा कर सकें। इससे विद्युत निगम को राजस्व की हानि नहीं होगी और उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। वहीं गौतमबुद्धनगर में जमीनी हालात कुछ अलग है। उपभोक्ता हर माह बिलों में हो रही गड़बड़ी से परेशान है। हालांकि कुल बिलों में से 3,050 उपभोक्ताओं के बिजली बिल सही भी करा दिए हैं, लेकिन शेष 2,279 अभी भी दुरुस्त नहीं हो सके हैं।

गलत बिजली बिल तैयार होने के पीछे का कारण रीडिग सही से न लेना, कनेक्शन कटने के बावजूद बिल जारी करना, बिलों का आंकलन आदि शामिल हैं। इसके अलावा पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के अधीन अन्य छह जोन की स्थिति भी काफी खराब है। सभी छह जोन में गलत बिल तैयार करने की 89,579 शिकायतें मिली हैं। इनमें से अब तक 39,688 का ही निस्तारण हो पाया है। यह कुल गलत बिलों का मात्र 44.30 फीसद है। बॉक्स.. नोएडा जोन प्राप्त शिकायतें निस्तारण

विद्युत संपादन शिविर 1365 1314

1912 हेल्प लाइन नंबर 220 173

हाई वेल्यू बिल 2250 775

आरडीएफ(रीडिग डिफेक्ट) 1494 788

कुल 5329 3050

वर्जन..

काफी हद तक बिलों में गलतियों को ठीक कर लिया गया है। बिलिग एजेंसियों को भी कार्रवाई के लिए नोटिस जारी किया है। इसके अलावा विभागीय स्तर पर अधिकारियों को भी बिलों में गड़बड़ी होने पर चेतावनी दी गई है।

- वीएन सिंह, चीफ इंजीनियर, विद्युत निगम


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.