Move to Jagran APP

प्राधिकरण के प्रयास से 58 गांव में फैली दुधिया रोशनी

फोटो 21 एनओबी 24 जागरण संवाददातानोएडा नोएडा के गांवों की सड़कें शाम ढलते ही दूि

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Sep 2020 12:40 AM (IST)Updated: Tue, 22 Sep 2020 12:40 AM (IST)
प्राधिकरण के प्रयास से 58 गांव में फैली दुधिया रोशनी
प्राधिकरण के प्रयास से 58 गांव में फैली दुधिया रोशनी

फोटो 21 एनओबी 24

loksabha election banner

जागरण संवाददाता,नोएडा :

नोएडा के गांवों की सड़कें शाम ढलते ही दूधिया रोशनी से सराबोर हो जाती हैं। 58 गांवों में 16380 स्ट्रीट लाइट को एलइडी में तब्दील कर दिया गया है। इनका संचालन सुचारू रूप से किया जा रहा है। ये लाइटें एलइडी टाटा प्रोजेक्ट व ऊर्जा दक्षता सेवा लिमिटेड (ईईएसएल) कंपनी की ओर से लगाई गई है।

----

इन गांवों में लग चुकी है एलइडी लाइट नयागांव, इलाबांस, नगला चरणदास, ककराला, भूड़ा, हाजीपुर, गेझा, सलारपुर, भंगेल, शहदरा, गढ़ी चौखंडी, याकूबपुर, सर्फाबाद, पर्थला, गिझौड़, मोरना, निठारी, सोरखा, होशियारपुर, बरौला, सदरपुर, छलेरा, नयाबांस, छिजारसी, बसई, चौड़ा रघुनाथपुर, बहलोलपुर, बिशनपुरा, अट्टा, हरौला, झुंडपुरा, मामूरा, नवादा, हजरतपुर वाजिदपुर, असगरपुर, सुल्तानपुर और पांच फीसद, बख्तावरपुर, कोंडली, रोहिल्लापुर, बदौली, रायपुर, याकूदपुर-1 और दो, मोहियापुर, गढ़ी, मंगरौली, छपरौली, नंगली साखपुर, गुलावली, कामबख्तशाहपुर, नगली, नगली वाजिदपुर, गुर्जर डेरी, पंडित डेरी, शाहपुर हरिजन, मोमनाथल, झट्टा शमिल है।

---------

विद्युत यांत्रिकी की चारों शाखा ने लगाई 16380 एलइडी लाइट विद्युत यांत्रिकी गांव एलइडी संख्या टाटा ईईएसएल

प्रथम 12 3439 2378 1061

दो 12 2535 2158 377

तीन 12 6332 4025 2307

चार 22 4074 2598 1076 --

गांवों के विकास के लिए नोएडा प्राधिकरण कार्य कर रहा है। इसके तहत गांव की सभी स्ट्रीट लाइट को एलइडी में तब्दील किया जा रहा है।

-राजीव त्यागी, महाप्रबंधक, नोएडा प्राधिकरण


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.