Move to Jagran APP

आज शहर की फिजाओं में गूंजेगा राष्ट्रगान

जागरण संवाददाता, नोएडा : राष्ट्र के प्रति सम्मान, प्रेम और समर्पण की भावना को प्रत्येक ¨हदुस्त

By JagranEdited By: Published: Thu, 25 Jan 2018 07:44 PM (IST)Updated: Thu, 25 Jan 2018 07:44 PM (IST)
आज शहर की फिजाओं में गूंजेगा राष्ट्रगान
आज शहर की फिजाओं में गूंजेगा राष्ट्रगान

जागरण संवाददाता, नोएडा :

loksabha election banner

राष्ट्र के प्रति सम्मान, प्रेम और समर्पण की भावना को प्रत्येक ¨हदुस्तानी के दिल में जगाने के लिए आज शहर में छह स्थानों पर राष्ट्रगान का आयोजन होगा। सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होने वाले महाआयोजन में विभिन्न कार्यक्रम भी होंगे। दैनिक जागरण के इस महाआयोजन की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने के लिए छह रथ शहर के विभिन्न स्थानों में घूमते रहे। जिससे लोग राष्ट्र के प्रति समर्पित इस महाआयोजन में शामिल होकर सीमा पर तैनात जवानों और देश की सुरक्षा व आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों को नमन कर सकें।

राष्ट्रगान देश की आत्मा और प्राण है। 52 सेकेंड का वह समय, जब राष्ट्रगान शुरू होता है, शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसके दिल में देशभक्ति, देश के प्रति सम्मान, प्यार और अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के प्रति श्रद्धा की भावना न उमड़ती हो। देशभक्ति की भावना और सम्मान को और गहरा करने के लिए दैनिक जागरण ने 26 जनवरी के दिन एनसीआर में 26 स्थानों पर एक साथ राष्ट्रगान के महाआयोजन का निर्णय लिया था। इस महाआयोजन में प्रत्येक जन को शामिल करने के लिए लोगों तक रथ के माध्यम से सूचना भी पहुंचाई गई। इस महाआयोजन का हिस्सा बनने और शहीदों को नमन करने के साथ एकजुटता का संदेश देने के लिए आप सभी आमंत्रित हैं। एक साथ मिलकर इस महाआयोजन के जरिए देश के प्रति श्रद्धा और समर्पण की ऐसी मिसाल कायम करें, जो वर्षों तक लोगों के दिल और दिमाग में अपनी छाप छोड़ दे।

--------------

बॉक्स :

नोएडा में यहां होंगे आयोजन

-सेक्टर-18, मनोहर लाल ज्वैलर्स के सामने, मुख्य अतिथि विपिन मल्हन, अध्यक्ष नोएडा एंटरप्रिनियोर्स एसोशिएसन

-नोएडा स्टेडियम, गेट नंबर चार के पास, मुख्य अतिथि, डॉ. अनुराग भार्गव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, गौतमबुद्ध नगर

-सेक्टर-61 गोलचक्कर, त्रिफला पार्क के पास, मुख्य अतिथि, दलजीत ¨सह, अध्यक्ष नोएडा इंडस्ट्री वेलफेयर एसोसिएशन

-सेक्टर-50 सेंट्रल मार्केट, मुख्य अतिथि, अभिलाष शर्मा, पूर्व निदेशक यूपी पर्यटन विभाग

-सेक्टर-एक, इंडियन ऑयल बि¨ल्डग के पास, मुख्य अतिथि, राकेश राणा, अधीक्षण अभियंता, यूपीपीसीएल

-सेक्टर-78, स्पेक्ट्रम मेट्रो के पास, मुख्य अतिथि, डॉ. योगेंद्र नारायण, पूर्व रक्षा सचिव

-----------------

ये होंगे कार्यक्रम

सुबह 8 बजे कार्यक्रम शुरू

8:30 देशभक्ति गीत की प्रस्तुति होगी।

9:00 घर से बनाकर लाई गई बच्चों की पें¨टग को एकत्र किया जाएगा।

9:30 फेंसी ड्रेस प्रतियोगिता, गायन और सांस्कृतिक कार्यक्रम।

10:30 पें¨टग व फेंसी ड्रेस के विजेताओं की घोषणा।

11:00 ध्वजारोहण और राष्ट्रगान

11:10 पुरस्कार वितरण

------------

बनता गया सहयोगियों का कारवां

दैनिक जागरण के महाआयोजन में सहयोगी के तौर पर रैक्स रेमेडीज लिमिटेड टाइटल स्पांसर के अतिरिक्त स्पेक्ट्रम एट मेट्रो, एलपीएस ग्लोबल स्कूल, कैंट मिनरल आरओ, अजनारा, टाटा नेक्सन, आइएमइ ग्रुप ऑफ कालेजेज, पीसी ज्वेलर्स, मनोहर लाल ज्वैलर्स, इंदिरापुरम हैबिटेट सेंटर, सर्वोकॉन, नोएडा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, रामा हॉस्पिटल, वेज्ले, क्लोव डेंटल, कुंज बिहारीजी इंफ्राटेक प्रा. लि., यशोदा सुपर स्पेशिलिटी हॉस्पिटल, ¨बदल्स, डीएमडब्लू, मोनाड यूनिवर्सिटी, रिलायबल इंस्टीट्यूट, ब्रांड फैक्ट्री, अटलांटा हॉस्पिटल शामिल हैं। रिफ्रेशमेंट पार्टनर के रूप में सतमोला (एस एस जी फार्मा प्राइवेट लिमिटेड ), गिफ्ट पार्टनर के रूप रेक्स ब्रेन टॉनिक और आउटडोर पार्टनर के रूप में मिडास ग्रुप सहयोगी है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.