Move to Jagran APP

दो दिन की डोज नहीं, दो माह में टीकाकरण खत्म करने का दावा

आशीष धामा नोएडा कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने और लोगों को संक्रमण से बचाने के लि

By JagranEdited By: Published: Tue, 01 Jun 2021 09:55 PM (IST)Updated: Tue, 01 Jun 2021 09:55 PM (IST)
दो दिन की डोज नहीं, दो माह में टीकाकरण खत्म करने का दावा
दो दिन की डोज नहीं, दो माह में टीकाकरण खत्म करने का दावा

आशीष धामा, नोएडा :

loksabha election banner

कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ाने और लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने दो माह में 15 लाख लोगों को पहली डोज लगाने की तैयारी की है। रोज 25 हजार लोगों के टीकाकरण का दावा भी किया है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के पास दो दिन की डोज भी नहीं है। ऐसे में 15 लाख लोगों को पहली डोज देने के लिए 60 दिनों तक बिना रुकावट 25 हजार डोज की जरूरत होगी। वर्तमान स्थिति को देखते हुए दो माह में 18 वर्ष से ऊपर की आयु के सभी लोगों को पहली डोज देने के दावे हवा-हवाई साबित हो सकते हैं। वहीं दूसरी डोज के लिए भी लोगों को परेशानी होगी।

जिले की कुल आबादी लगभग 24 लाख है। इनमें साढ़े 15 लाख से अधिक लोग 18 वर्ष से ऊपर की आयु के हैं। वहीं, अबतक जिले में सिर्फ एक लाख 247 लोगों को ही टीके की दोनों डोज प्राप्त हुई हैं। अब स्लाट की अनिवार्यता लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रही है। कुछ टीकाकरण केंद्र सरकारी कागजों में तो शुरू हो चुके, लेकिन पोर्टल से गायब हैं। वहीं, जिले में हुए टीकाकरण का बाहरी लोगों ने जमकर फायदा उठाया है। यही कारण है कि तीन माह बाद भी अबतक जिले की आधी से ज्यादा आबादी पहली डोज से वंचित रह गई है। निजी अस्पतालों का नहीं मिल रहा डाटा

वैसे तो जिले में निजी अस्पताल भी टीकाकरण कर रहे हैं। एक कोविन पोर्टल होते हुए भी स्वास्थ्य विभाग के पास निजी अस्पतालों में होने वाले टीकाकरण की जानकारी नहीं है। निजी अस्पतालों में टीके के लिए लोगों से अलग-अलग दाम वसूले जा रहे हैं। जिले में हुए कुल कोरोना टीकाकरण का आंकड़ा

श्रेणी पंजीकरण पहली डोज दूसरी डोज

हेल्थ केयर वर्कर 29,630 25,203 15,788

फ्रंटलाइन वारियर्स 21,432 16,908 10,711

वरिष्ठ नागरिक 3,56,345 2,91,003 73,675

18 से 44 वर्ष तक 7,78,941 1,87,814 73 जिले में वैक्सीन की उपलब्धता

श्रेणी कोविशील्ड को-वैक्सीन

45 प्लस 7,420 2,280

18 प्लस 42,090 4,660

---

कोट:

प्रतिदिन 25 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य जिला प्रशासन ने निर्धारित किया है। तीसरी लहर से पहले समस्त लोगों को पहली डोज लगाई जाएगी। इसको लेकर गांव-गांव अभियान चलाकर भी टीकाकरण किया जा रहा है।

- वंदिता श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अभियान को सफल बनाने के लिए शासन से वैक्सीन की मांग की गई है। टीकाकरण अभियान में रुकावट न आए इसके लिए प्रयास रहेंगे।

- डॉ. नीरज त्यागी, कोरोना टीकाकरण प्रभारी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.