Move to Jagran APP

6,810 में से 3,304 स्वास्थ्यकर्मियों ने लगवाया कोरोना का टीका

नोएडा तमाम कोशिशों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग कोरोना टीकाकरण अभियान को परवान चढ़ाने में असफल है।

By JagranEdited By: Published: Thu, 04 Feb 2021 09:47 PM (IST)Updated: Thu, 04 Feb 2021 09:47 PM (IST)
6,810 में से 3,304 स्वास्थ्यकर्मियों ने लगवाया कोरोना का टीका
6,810 में से 3,304 स्वास्थ्यकर्मियों ने लगवाया कोरोना का टीका

जागरण संवाददाता, नोएडा : तमाम कोशिशों के बावजूद स्वास्थ्य विभाग कोरोना टीकाकरण अभियान को परवान चढ़ाने में असफल है। बृहस्पतिवार को 31 केंद्रों पर कुल 6,810 स्वास्थ्य कर्मचारियों में मात्र 3,304 कर्मी ही टीका लगवाने पहुंचे। यह कुल लक्ष्य का 48 फीसद है। कर्मचारियों के केंद्रों पर न पहुंचने के कारण वैक्सीन की डोज बर्बाद हो रही है।

loksabha election banner

जिले में प्रथम चरण के तहत 24,453 कर्मचारियों को कोरोना का टीका लगना है, लेकिन जागरूकता के अभाव में 12,450 कर्मचारी ही अबतक टीका लगवा पाए हैं। हालांकि शुक्रवार यानी आज प्रथम चरण का टीकाकरण समाप्त हो जाएगा, जबकि अबतक 12,003 कर्मी टीका लगने से वंचित है। विभागीय अफसरों ने तर्क दिया है कि अबतक 22,939 कर्मचारियों को टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल के माध्यम से मैसेज भेजा जा चुका है, छूटे कर्मचारियों, जिनके पास मैसेज गया है उन्हें अंतिम दिन भी टीका लगवाने का मौका मिलेगा। 15 फरवरी को मोप अप राउंड के तहत शेष कर्मचारियों को टीका लगाने का प्लान तैयार किया गया है।

---

आज प्रथम चरण का समापन दूसरा चरण का आरंभ प्रथम चरण का टीकाकरण आज खत्म हो रहा है, तो वहीं दूसरा चरण शुरू होगा। शुक्रवार को प्रथम चरण के दो हजार स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगेगा। वहीं, दूसरे चरण के तहत 1,800 कर्मचारी लाभान्वित होंगे। दूसरे चरण के तहत 18 हजार पुलिस, सशस्त्र बल, अग्निशमन विभाग, प्रशासन समेत अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीका लगेगा। स्वास्थ्य विभाग ने दूसरे चरण के टीकाकरण के लिए अलग बूथ तैयार किए हैं।

---

एक भी कर्मचारी की नहीं बिगड़ी तबीयत राहत की बात यह भी रही कि कोरोना टीकाकरण के दौरान एक भी कर्मचारी की तबीयत नहीं बिगड़ी। टीकाकरण के बाद मानकों का पालन करते हुए विभागीय अधिकारी व कर्मचारी अपने कार्यो में जुट गए।

---

दूसरे चरण के तहत इस-इस दिन लगेगा टीका

दिनांक (पहली डोज) कर्मी (फीसद के हिसाब से) दिनांक (दूसरी डोज)

5 फरवरी 10 फीसद 5 मार्च

11 फरवरी 30 फीसद 16 मार्च (शिवरात्रि के कारण)

12 फरवरी 30 फीसद 12 मार्च

18 फरवरी 30 फीसद 18 मार्च

22 फरवरी मोप अप राउंड 22 मार्च

---

प्रथम चरण के तहत हुए टीकाकरण का आंकड़ा

दिनांक बूथ लक्ष्य लाभान्वित हुए फीसद डोज बर्बाद

16 जनवरी 6 600 393 66 17

22 जनवरी 42 4,200 2,059 49 51

28 जनवरी 60 6,095 3,192 52 50

29 जनवरी 52 5,234 3,502 67 60

4 फरवरी 58 6,810 3,304 48 40

कुल 218 22,939 12,450 54 218

---

कोट:

कोविन पोर्टल से मैसेज न पहुंचने की सूचना मिल रही है, इस समस्या से निजात पाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। छूटे कर्मचारियों को शत-प्रतिशत मोप अप राउंड के तहत टीका लगा दिया जाएगा।

- डॉ. दीपक ओहरी, सीएमओ गौतमबुद्ध नगर


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.