Move to Jagran APP

161 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, एक और संक्रमित ने तोड़ा दम

जागरण संवाददाता नोएडा जिले का स्वास्थ्य विभाग कोरोना मृत्युदर को नियंत्रित करने में नाकाम

By JagranEdited By: Published: Mon, 30 Nov 2020 06:39 PM (IST)Updated: Mon, 30 Nov 2020 06:39 PM (IST)
161 संक्रमितों ने दी कोरोना को मात, एक और संक्रमित ने तोड़ा दम

जागरण संवाददाता, नोएडा :

loksabha election banner

जिले का स्वास्थ्य विभाग कोरोना मृत्युदर को नियंत्रित करने में नाकाम साबित हो रहा है। डेथ आडिट करने के बावजूद जिले में हर दिन संक्रमित दम तोड़ रहे हैं। सोमवार को भी एक 88 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई। अब कुल मौत का आंकड़ा 83 हो गया है। इसके अलावा 100 नए संक्रमित मिले हैं। 24 घंटे में 161 संक्रमितों ने कोरोना को मात देकर घर वापसी कर ली है। इसके साथ जिले में कोरोना का रिकवरी रेट 95 फीसद हो गया है। जबकि कुल संक्रमितों का आंकड़ा 22,697 हो गई है। इनमें एक हजार 136 सक्रिय है।

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. दीपक ओहरी ने बताया कि मृतक सेक्टर-34 नील गिरी अपार्टमेंट्स का रहने वाला था। इनका ग्रेटर नोएडा स्थित शारदा अस्पताल में उपचार चल रहा था। श्वांस तंत्र खराब होने के कारण इनकी मौत हो गई। इनके इलाज व बीमारी संबंधी पूरी रिपोर्ट तैयार कर विशेषज्ञों को भेजी गई है, ताकि विशेषज्ञ की राय के बाद भर्ती संक्रमितों के इलाज में बेहतर सुधार किया जा सके। अबतक 21,478 लोग कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

---

अक्टूबर-नवंबर में संक्रमण व मृत्युदर बराबर

रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में 4,853 संक्रमित मिल, अक्टूबर में मिले 4,781 संक्रमितों के मुकाबले इस माह 72 संक्रमित अधिक मिले हैं। हालांकि यह आंकड़ा सितंबर में मिले 5,097 संक्रमितों की तुलना में छह फीसद कम है। भले ही अक्टूबर व नवंबर की मृत्युदर एक समान है, लेकिन 24 घंटे में एक साथ तीन संक्रमितों की मौत व सप्ताह भर लगातार मौत व एक दिन में सबसे ज्यादा 339 संक्रमित मिलने का रिकार्ड भी नवंबर माह के नाम दर्ज हुआ है। विभाग संक्रमण की चेन तोड़ने में कामयाब है, अब मृत्युदर पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। विभाग का पूरा फोकस मृत्युदर को ही काबू करने पर है।

---

बार्डर पर सख्ती से बची अधिकारियों की जान

दिल्ली में कोरोना का संक्रमण बढ़ने के साथ ही जिले में भी कोरोना का आंकड़ा भयावह होने लगा था। जिसके बाद जिला प्रशासन ने मेट्रो स्टेशन, बार्डर, बस स्टैंड व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कोरोना जांच शिविर आयोजित कराने शुरू कर दिए। रिपोर्ट में यह नतीजे सामने आए थे कि बार्डर पर कोरोना संक्रमण की दर 5 फीसद है और जिले के अंदर हुई जांच में संक्रमण की दर मात्र एक फीसद। जिसके बाद प्रशासन और अधिक गंभीर हो गया और संक्रमण की दर को बढ़ने से रोकने में कामयाब रहा।

----

कोरोना काल में संक्रमितों व मृतकों की माहवार स्थिति

माह संक्रमित मौत

मार्च 38 00

अप्रैल 100 00

मई 315 07

जून 1851 15

जुलाई 2899 20

अगस्त 2757 03

सितंबर 5097 08

अक्टूबर 4,781 15

नवंबर 4,853 15

कुल 22,697 83


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.