जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना क्षेत्र के कई स्थानों पर शूट किए गए हिदी फिल्मी गीत उड़ारियां के पोस्टर का शनिवार को विमोचन किया गया।
कस्बा व देहात क्षेत्र के कई स्थानों पर पिछले सप्ताह से हिदी फिल्मी गीत उड़ारियां की शूटिग की जा रही थी। शनिवार को कस्बे के मोहल्ला मिर्दगान में गीत का पोस्टर लांच किया गया। कस्बा चौकी इंचार्ज जयवीर सिंह व यूट्यूब कलाकार मणि गौतम ने पोस्टर को लांच किया। इस दौरान डायरेक्टर जीशान अहमद ने गीत व उसकी कहानी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह गीत एक दिसंबर को यूट्यूब पर रिलीज होगा। प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी ने बताया कि नारी शक्ति विषय पर भी एक फिल्म बनाई जाएगी। इसकी शूटिग भी कस्बा व देहात क्षेत्र में की जाएगी। इसकी कहानी भी नसीम कुरैशी ने लिखी है। फिल्म के डायरेक्टर जीशान अहमद, प्रोड्यूसर नसीम कुरैशी, असिस्टेंट डायरेक्टर दीपक राजपूत, कोरियोग्राफर आंचल सैनी, कैमरामैन सुरेंद्र कुमार होंगे। इसके लिए डीएम से मिलने का कार्यक्रम तय किया गया है। पोस्टर लांच के दौरान कांस्टेबल सतीश कुमार, सलीम कुरैशी, शायान कुरैशी और शाहनवाज आदि मौजूद रहे।
हिदू-मुस्लिम एकता को रहा समर्पित कल्बे सादिक का जीवन : हैदर
संवाद सूत्र, ककरौली : दरगाह-ए-आलिया कदम-ए रसूल में शिया समुदाय के धर्मगुरू डा. कल्बे सादिक के मरहूम होने पर आयोजित मजलिस में तकरीर करते हुए बिजनौर से आए मौलाना सैय्यद निहाल हैदर ने कहा कि डा. कल्बे सादिक का जीवन समाज सेवा व शिक्षा के प्रचार-प्रसार तथा समाज में हिदू-मुस्लिम एवं शिया-सुन्नी एकता को कायम करने को समर्पित रहा। उन्होंने लखनऊ में ईरा मेडिकल कालेज, अली यूनिटी पब्लिक स्कूल, तोहेदुल मुस्लेमिन ट्रस्ट (टीएमटी), रोशनी हास्टल आदि की स्थापना कराई है। मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के उपाध्यक्ष पद पर रहते हुए भी उन्होंने देश-विदेश में शिया समाज के उत्थान के लिए सराहनीय कार्य किए। मजलिस में मरसिया ख्वानी जनाब कासिफ रजा ने की। मजलिस में बेहड़ा सादात, जौली, मोरना, खुजेड़ा, जटवाड़ा, गादला, तिस्सा, रहकड़ा, यूसुफपुर आदि गांवों के मुस्लिम समुदाय के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। सरवत अब्बास, अली कम्बर, मौलाना खुरर्शीद अब्बास, शाहिन रजा, हसन रजा, मौहम्मद जफर, अली अब्बास, अमीर हुसैन, फूल मियां, शबी हैदर, राहत मियां, जैद अब्बास, खुर्रम, लड्डन मियां आदि मौजूद रहे।
में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे
blink LIVE
PNB MetLife Webinar
VIDEO