ट्रेन से टकराकर बाइक के परखच्चे उड़े, सवार बचा
खतौली में जनता कन्या इंटर कालेज शिवपुरी के समीप गुरुवार की शाम देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में एक बाइक आई। इससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान बाइक सवार बाल-बाल बचा। बाइक सवार मौके से भाग गया। ट्रेन अपने गंतव्य मार्ग की ओर रवाना हो गई। आरपीएफ ने बाइक को कब्जे में लेकर बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।

मुजफ्फरनगर, टीम जागरण। खतौली में जनता कन्या इंटर कालेज शिवपुरी के समीप गुरुवार की शाम देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में एक बाइक आई। इससे बाइक के परखच्चे उड़ गए। इस दौरान बाइक सवार बाल-बाल बचा। बाइक सवार मौके से भाग गया। ट्रेन अपने गंतव्य मार्ग की ओर रवाना हो गई। आरपीएफ ने बाइक को कब्जे में लेकर बाइक सवार की तलाश शुरू कर दी है।
घटना गुरुवार की शाम की है। जनता कन्या इंटर कालेज के समीप एक युवक बाइक को लेकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था। इस दौरान मुजफ्फरनगर की ओर देहरादून एक्सप्रेस ट्रेन आ गई। ट्रेन को आता देखकर युवक बाइक को ट्रैक के बीच छोड़कर भाग गया। बाइक ट्रेन की चपेट में आ गई और उसके परखच्चे उड़ गए। घटना से लोगों की भीड़ लग गई। रेलवे को कोई क्षति नहीं हुई। ट्रेन अपने गंतव्य मार्ग की ओर रवाना हो गई। जीआरपी घटनास्थल पर पहुंची। बाइक को कब्जे में लेकर बाइक सवार की तलाश की,लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। जीआरपी ने बताया कि बाइक पर लगी नंबर प्लेट के आधार पर मालिका का पता लगाकर उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। लोगों का कहना है कि आवागमन के लिए जानसठ रेलवे फाटक के ऊपर ओवर ब्रिज बना है। फाटक को बंद कर दिया गया है। बावजूद इसके हर दिन दो पहिया वाहन सवार बेखौफ होकर ट्रैक पार करते है। इससे कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। गन्ने को लेकर मारपीट
पुरकाजी: गोधना में बंटाई पर दी गई भूमि से गन्ना छिलाई को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। रात में दोनों ओर के लोगों में कहासुनी व धक्कामुक्की हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के चार लोगों को पकड़कर ले आई। पुलिस ने मामले में कुलदीप, अदरीश, शाहिद व अहसान सहित चार लोगों का गुरूवार को चालान किया है।
Edited By Jagran