Move to Jagran APP

गन्ने के साथ सफसली खेती की जानकारी दी

मुजफ्फरनगर जेएनएन। उत्तम शुगर मिल खाईखेडी की ओर से भूराहेडी में रानू तोमर के निवास पर

By JagranEdited By: Published: Sat, 02 Oct 2021 12:00 AM (IST)Updated: Sat, 02 Oct 2021 12:00 AM (IST)
गन्ने के साथ सफसली खेती की जानकारी दी
गन्ने के साथ सफसली खेती की जानकारी दी

मुजफ्फरनगर, जेएनएन। उत्तम शुगर मिल खाईखेडी की ओर से भूराहेडी में रानू तोमर के निवास पर गुरुवार को किसान गोष्ठी हुई। इसमें एचओडी सरदार सिंह राणा, केन आफिसर अमित कुमार और गन्ना पर्वेक्षक दुष्यंत कुमार ने किसानों को शरद-कालीन गन्ने की बुवाई और सह फसली खेती के बारे में बताया। फसल में लगने वाले रोग व उपचार की जानकारी दी। किसान घोषणा पत्र के बारे में बताया। गन्ने की वैरायटी सीजीओ-238 मे आ रही लाल सड़न की बिमारी का उपचार बताया। किसानों को अधिक लाभ लेने के लिए15023 और 13235 और सीजीओ-118 की वैरायटी को ट्रैक्टर विधि से लगाने को कहा। गन्ने में सहफसली के रूप मे आलू, सरसो और चना लगाने को कहा। फसलों की लागत व समय की जानकारी दी। इस दौरान सोहनवीर सिंह, सुखपाल सिंह, सुखवीर सिंह, रणवीर सिंह, उदयवीर सिंह, आलम, घसीटा, गफार, सोनू तोमर, सचिन कुमार, अतर सिंह, पीतम सिंह, रोबिन सिंह आदि मौजूद रहे।

loksabha election banner

14 करोड़ 59 लाख गन्ना भुगतान बैंक खातों में भेजा

संवाद सूत्र, मोरना: दि गंगा किसान सहकारी चीनी मिल पर भाकियू के बैनर तले क्षेत्र के किसानों के धरना प्रदर्शन के बाद मिल प्रबंधन ने किसानों के बकाया गन्ने का भुगतान करना शुरू कर दिया है। जिसके चलते शुक्रवार को 14 करोड़ 59 लाख रुपये किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है। वही, पेराई सत्र का 20 अक्टूबर को शुभारंभ कराने को लेकर तैयारी जोरों पर है।

प्रधान प्रबंधक कमल रस्तोगी ने बताया कि गन्ने के बकाया भुगतान में 25 अप्रैल तक भुगतान 14 करोड़ 59 लाख 29 हजार 29 रुपये 36 पैसे रुपये किसानों के बैंक खातों में भेज दिया है। इस प्रकार पेराई सत्र 2020-21 का 84.59 प्रतिशत गन्ना भुगतान कर दिया गया है तथा मात्र 15.41 प्रतिशत ही भुगतान अवशेष रहा है जिसको करने के लिए मिल स्तर पर प्रभावी प्रयास किये जा रहे हैं। वहीं, पेराई सत्र का 20 अक्टूबर को शुभारंभ कराने को लेकर तैयारी जोरो पर है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.