Move to Jagran APP

लाउडस्पीकर से मैसेज देकर घर पढ़वाई नमाज

पुरकाजी में ईद-उल-फितर के त्यौहार को लेकर शुक्रवार को पुलिस सक्रिय रही। पुलिस लाउडस्पीकर से सड़कों व ईदगाह के पास घूम रहे लोगों को घरों में नमाज पढ़ने की अपील करती रही। कस्बा व देहात में लोगों ने घरों के भीतर नमाज पढ़कर देश में अमन व कोरोना वायरस को खत्म करने की दुआ मांगी।

By JagranEdited By: Published: Fri, 14 May 2021 11:19 PM (IST)Updated: Fri, 14 May 2021 11:19 PM (IST)
लाउडस्पीकर से मैसेज देकर घर पढ़वाई नमाज
लाउडस्पीकर से मैसेज देकर घर पढ़वाई नमाज

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुरकाजी में ईद-उल-फितर के त्यौहार को लेकर शुक्रवार को पुलिस सक्रिय रही। पुलिस लाउडस्पीकर से सड़कों व ईदगाह के पास घूम रहे लोगों को घरों में नमाज पढ़ने की अपील करती रही। कस्बा व देहात में लोगों ने घरों के भीतर नमाज पढ़कर देश में अमन व कोरोना वायरस को खत्म करने की दुआ मांगी।

loksabha election banner

गत वर्ष की तरह कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए लोगों ने इस बार भी ईद की नमाज घरों के भीतर ही पढ़ी। शुक्रवार को ईद-उल-फितर के पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए पुलिस सड़कों पर उतर गई। कस्बा इंचार्ज सुरेंद्र राव हाथ में लाउडस्पीकर लेकर सड़क व ईदगाह पर लोगों से नमाज घर के भीतर पढ़ने व त्यौहार भी वहीं मनाने के लिए अपील करते रहे। कस्बे के अलावा कम्हेड़ा, गोधना, भोजाहेड़ी, भूराहेड़ी आदि गांवों में लोगों ने घर में रहकर नमाज पढ़ी। कोरोना वायरस के खात्मे व देश दुनिया में शांति की दुआ मांगी गई। एक-दूसरे को फोन करके व इंटरनेट मीडिया पर मैसेज से ईद की बधाई दी गई। वहीं, सुबह से ही बेवजह सड़क पर घूमने वालों को पुलिस ने घरों में जाने के लिए दौड़ाया। इस दौरान सीओ सदर हेमंत कुमार, प्रभारी निरीक्षक देशराज सिंह, जगपाल सिंह व सुधीर कुमार आदि मौजूद रहे। घरों में ही अदा की गई ईद की नमाज

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। छपार क्षेत्र में ईद-उल-फितर का त्योहार शांतिपूर्वक मनाया गया। कस्बे में ईद की नमाज घरों में ही अदा की गई। एसडीएम सदर व सीओ सदर ने ईदगाह का निरीक्षण किया।

छपार कस्बे में शुक्रवार को ईद की नमाज ईदगाह के बजाय घरों में अदा की गई। लाकडाउन के चलते अधिकतर ग्रामीणों ने घरों में रहकर ही ईद मनाई। ईद की नमाज घरों में अदा कराने के लिए पुलिस सुबह से ही अलर्ट रही। कार्यवाहक थाना प्रभारी सचिन शर्मा पुलिस फोर्स के साथ गश्त करते रहे। छपार समेत सभी गांव में ईदगाह के बाहर पुलिसकर्मी तैनात रहे।

एसडीएम सदर दीपक कुमार व सीओ सदर हेमंत कुमार ने छपार पहुंचकर रोहाना मार्ग पर स्थित ईदगाह का निरीक्षण किया। एसडीएम ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए लागू लाकडाउन का पालन कराने के लिए इस बार ईद की नमाज ईदगाह के बजाए घरों में ही अदा की गई। लाकडाउन का उल्लंघन न हो सके, इसके लिए ईदगाह पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। सीओ सदर ने ग्रामीणों ने ईद के त्यौहार को घरों में रहकर मनाने की अपील की। छपार के अलावा रामपुर तिराहा, सिसौना, बढेड़ी, दत्तियाना, रेई, खामपुर, बढ़ीवाला, खुड्डा, खोजानगला, बरला, तेजलहेड़ा, बसेड़ा व भैसरहेड़ी में भी ईद की नमाज घरों में ही अदा की गई। आपसी प्यार व सद्भावना का त्यौहार है ईद : चेयरमैन

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। चरथावल नगर व देहात क्षेत्र में ईद का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाया गया। कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण ईद की नमाज शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए घरों में अदा की गई। वहीं, ईद की नमाज के बाद एक-दूसरे को शारीरिक दूरी के साथ ही ईद की मुबारकबाद दी गई। इस दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था रही।

चेयरमैन सतेंद्र त्यागी, पूर्व चेयरमैन फतेहदीन, मास्टर कुशलपाल, दीपक त्यागी उर्फ बाबी त्यागी, जयदेव त्यागी, इरशाद त्यागी एडवोकेट, विकास शर्मा, अभिषेक बंसल, किसान नेता इसरार त्यागी व भाकियू नेता कुलदीप त्यागी आदि ने मोबाइल से ईद की मुबारकबाद दी और लोगों से ईद सौहार्दपूर्ण मनाने की अपील की।

चेयरमैन सतेंद्र त्यागी ने कहा कि ईद आपसी सद्भावना का त्यौहार है। यह त्यौहार आपस में एकता व सौहार्द को बढ़ाता है। ईद के त्यौहार को शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए थाना प्रभारी एमपी सिंह ने क्षेत्र में गश्त के साथ सघन चेकिग अभियान चलाया। वहीं, नगर पंचायत सफाईकर्मियों से नगर में करायी गई सफाई व्यवस्था की लोगों ने सराहना की।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.