मुजफ्फरनगर : मंसूरपुर-जड़ौदा में अंडरपास निर्माण के चलते दिल्ली-सहारनपुर वाया मेरठ मार्ग दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक प्रभावित रहा। इसके चलते दो ट्रेनों को वाया शामली भेजा गया, जबकि कई ट्रेनों को रद कर दिया गया। इससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
मंसूरपुर व जड़ौदा के बीच मंगलवार को अंडरपास का निर्माण कार्य हुआ। इसके चलते दोपहर 12 बजे से शाम सात बजे तक सहारनपुर-दिल्ली मार्ग पूरी तरह से बंद रहा। जनशताब्दी एक्सप्रेस व सुपर एक्सप्रेस को वाया शामली से भेजा गया। इसके अलावा अंबाला-दिल्ली 54562, 64559, 54304 दिल्ली कालका, 54472 ऋषिकेश-दिल्ली पैसेंजर को रद कर दिया गया। सात घंटे तक स्टेशन सुनसान पड़ा रहा। टिकट खिड़की व पूछताछ खिड़की खाली रही। ट्रेनों के रद होने से यात्रियों को भारी परेशानी हुई। वहीं इससे रोडवेज को काफी फायदा हुआ। रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भारी भीड़ रही।
अब खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस, डाउनलोड करें जागरण एप
1952 से 2019 तक इन राज्यों के विधानसभा चुनाव की हर जानकारी के लिए क्लिक करें।