जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर: सिविल लाइन थानाक्षेत्र के डा. गंगल वाली गली में चोरों ने अल्ट्रासाउंड सेंटर के ताले तोड़कर बैट्री, इन्वर्टर, कंप्यूटर समेत लाखों का सामान चोरी कर लिया। चोर सीसीटीवी कैमरा व डीवीआर भी चोरी कर ले गए। चोरी की वारदात से चिकित्सकों में रोष है।
सिविल लाइन थानाक्षेत्र के डा. गंगल वाली गली में डा. प्रदीप शर्मा का अल्ट्रासाउंड सेंटर है। शनिवार रात चोर शटर के ताले तोड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने अंदर रखी सात बैट्री, दो इन्वर्टर, कंप्यूटर, एलईडी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इतना ही नहीं चोरों ने अल्ट्रासाउंड सेंटर में लगे सीसीटीवी कैमरे भी चोरी कर लिए। शिनाख्त से बचने के लिए चोर सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर भी ले गए। सुबह डा. प्रदीप शर्मा सेंटर पर पहुंचे तो ताले टूटे हुए देखकर उनके होश उड़ गए। अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। चोरी की सूचना पाकर सिविल लाइन पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना पाकर अन्य चिकित्सक भी पहुंच गए। पुलिस ने छानबीन की, लेकिन नतीजा ढाक के तीन पात रहा। अल्ट्रासाउंड सेंटर में चोरी होने से चिकित्सकों में रोष है। डा. प्रदीप ने पुलिस को तहरीर दी है।
गौरतलब है कि इससे पूर्व अग्रवाल मार्केट में चोरों ने इलेक्ट्रानिक शोरूम के ताले तोड़कर लाखों की नकदी चोरी कर ली थी। काफी समय बीतने के बाद भी पुलिस चोर को नहीं दबोच सकी है। हाल ही में सिविल लाइन थानाक्षेत्र के पुलिस लाइन के सरकारी क्वार्टर में भी चोरी की वारदात हुई थी।
मुजफ्फरनगर में कोरोना वायरस से जुडी सभी खबरे