संविदाकर्मियों की हड़ताल से चरमराई स्वास्थ्य सेवाएं
उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर सीएमओ कार्यालय में चल रही संविदाकर्मियों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। जिला अस्पताल सीएमओ कार्यालय सहित सीएचसी और पीएचसी पर तैनात संविदा कर्मचारी धरने पर बैठे रहे। हड़ताल के चलते कोविड टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ाई रहीं। धरने पर बैठे संविदा कर्मचारी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे।

मुजफ्फरनगर, टीम जागरण। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के आह्वान पर सीएमओ कार्यालय में चल रही संविदाकर्मियों की हड़ताल गुरुवार को भी जारी रही। जिला अस्पताल, सीएमओ कार्यालय सहित सीएचसी और पीएचसी पर तैनात संविदा कर्मचारी धरने पर बैठे रहे। हड़ताल के चलते कोविड टीकाकरण सहित अन्य स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ाई रहीं। धरने पर बैठे संविदा कर्मचारी मांगों को लेकर नारेबाजी करते रहे।
कोविड-19 जैसी महामारी में एनएचएम संविदा कर्मचरियों की सेवा का प्रतिफल न मिलने, सेवा के दौरान शहीद चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ अथवा अन्य कर्मचरियों के परिवार के लिए घोषित धनरशि न मिलने सहित अन्य मांगें पूरी न होने पर संविदा कर्मचारियों में भारी रोष है। मांगें मनवाने के लिए गुरुवार को दूसरे दिन भी संविदा कर्मचारी काम बंद कर हड़ताल पर रहे। सीएमओ कार्यालय पर धरने के दौरान डा. फैसल सिद्दीकी ने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए जब तक मांगें पूरी नहीं होंगी तब तक धरना समाप्त नहीं होगा। निर्मला ने कहा कि प्रदेश सरकार को इस बार सभी आशा बहनों एवं संविदा कर्मचारियों के बारे में अपनी सोच बदलनी होगी तथा उनको सम्मानजनक वेतन देकर उनकी मांगों को मानना चाहिए। डा. सुदेश वर्मा ने कहा कि जिले में एक हजार से अधिक संविदा कर्मचारी हैं, जो बेहद कम वेतन पर सेवा दे रहे हैं, जिनकी समस्या की ओर सरकार को ध्यान देना चाहिए। हड़ताल पर बैठने वालों में रजनी एएनएम, डा. सजीव सैनी, डा. राहुल, मणिकांत त्यागी, मोहित कुमार, एहतेशाम खान, डा. प्रवीण, डा. निशा, संदीप धीमान, शमीना नाज खान, याकूब सीएचओ, जे. संतोष, दिनेश कुमार, सपना, नीतू, अनिल, अजय, लोकेश, संदीप कुमार, निर्मला आशा, पूनम, ममतेश, सपना आशा, कविता, रीमा व रविता आदि शामिल रहे। मांग पूरी कराने को मंत्री से मिलेंगे विद्युत संविदाकर्मी
मुजफ्फरनगर, टीम जागरण। उत्तर प्रदेश पावर कार्पोरेशन निविदा संविदा कर्मचारी संघ की एक बैठक गुरुवार को हुई। टाउनहाल परिसर में हुई बैठक में विद्युत संविदा कर्मचारियों ने वेतन विसंगति पर गहनता से विचार रखे। संविदा कर्मचारियों ने 18 हजार रुपये देने की मांग पर सहमति बताई।
जिलाध्यक्ष गुलजार अहमद ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर कर्मचारी केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान, राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल को ज्ञापन देकर वेतन विसंगति दूर करने की मांग करेंगे।
Edited By Jagran