चार शराब तस्कर दबोचे, 25 पेटी शराब बरामद
शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम के साथ पुलिस ने जट नंगला रोड पर कार रोक कर उसमें से 25 पेटी रायल स्टैग शराब बरामद किया।

मुजफ्परनगर, जेएनएन। शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा ने बताया कि आबकारी विभाग की टीम के साथ पुलिस ने जट नंगला रोड पर कार रोक कर उसमें से 25 पेटी रायल स्टैग शराब बरामद किया। कार सवार बागपत जिले के रमाला थाना क्षेत्र के गोपालपुर खड़ाना गांव निवासी सचिन पुत्र कृष्णपाल, चरथावल के कानूनगोयान निवासी दीपक पुत्र ब्रजपाल, जानसठ थानाक्षेत्र के काटका गांव निवासी नरेंद्र पुत्र अभयराम और हरियाणा प्रदेश के करनाल जिलांतर्गत घरोंदा थानाक्षेत्र के लालूपुरा गांव निवासी कल्लू पुत्र कुडा ने बताया कि वह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर शराब चंडीगढ़ से लेकर आ रहे हैं। आरोपित शराब दूसरी बोतलों में भरकर अंग्रेजी शराब के फर्जी लेबल लगाकर सप्लाई करते हैं।
शराब बनाने की भट्ठी पकड़ी, दो दबोचे
मुजफ्परनगर, जेएनएन। मंसूरपुर एसएचओ सुशील कुमार सैनी ने बताया कि सोंटा गांव के जंगल में निर्माणाधीन पुल के पास से दूधाहेड़ी गांव निवासी गौरव उर्फ गोला व मंसूरपुर निवासी मनोज उर्फ सोनू को कच्ची शराब की भट्ठी चलाते हुए गिरफ्तार किया। 50 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए गए। 15 सौ लीटर लहन नष्ट किया। वहीं हत्या के प्रयास में वांछित दौलतपुर गांव निवासी सुमित पुत्र सुधीर को गिरफ्तार करके जेल भेजा है। आरोपित से अवैध तमंचा व दो कारतूस बरामद किया है। तमंचा फैक्ट्री पकड़ी, एक गिरफ्तार
मुजफ्परनगर, जेएनएन। खतौली पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री पकड़ी है। मेरठ निवासी एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर धर्मेद्र कुमार ने बताया कि बुढ़ाना रोड स्थित अंडरपास बाइपास के नीचे छापेमारी की। मौके से मोहम्मद शानू पुत्र यासीन निवासी कांच का पुल अहमदनगर थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को गिरफ्तार किया है। उसके पास से नौ बने, छह अधबने तमंचे व तमंचे बनाने के उपकरण मिले हैं। असलाह विधानसभा चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा था।
Edited By Jagran