Move to Jagran APP

अवैध शराब के धंधे से जुड़े चार लोगों का चालान

बुलंदशहर में कच्ची शराब पीने से हुई मौतों के बाद पुरकाजी पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने रातभर अभियान चलाकर तीन शराब माफिया को दबोच लिया। अवैध शराब के धंधे से जुड़े व्यक्ति का गैंगस्टर में चालान किया।

By JagranEdited By: Published: Sat, 09 Jan 2021 11:33 PM (IST)Updated: Sat, 09 Jan 2021 11:33 PM (IST)
अवैध शराब के धंधे से जुड़े चार लोगों का चालान
अवैध शराब के धंधे से जुड़े चार लोगों का चालान

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुलंदशहर में कच्ची शराब पीने से हुई मौतों के बाद पुरकाजी पुलिस अलर्ट हो गई है। पुलिस ने रातभर अभियान चलाकर तीन शराब माफिया को दबोच लिया। अवैध शराब के धंधे से जुड़े व्यक्ति का गैंगस्टर में चालान किया।

loksabha election banner

प्रभारी निरीक्षक जीतेंद्र सिंह यादव ने बताया कि देर रात तक चले अभियान में बढ़ीवाला निवासी विपिन व बलदेव को आयकी के जंगल में कच्ची शराब बनाते पकड़ लिया गया। दोनों के पास से 20 लीटर कच्ची तथा दस लीटर अपमिश्रित शराब बरामद हुई। मौके से एक किलो यूरिया तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। अभियान में ही भूराहेड़ी निवासी काशीराम को मेन रोड से दस लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा। वहीं बढ़ीवाला निवासी अशोक पर गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है। उसपर अवैध शराब के मुकदमे दर्ज है। शनिवार को पुलिस ने चारों का चालान कर दिया। शराब समेत दो पकड़े

संवाद सूत्र, मीरापुर : पुलिस ने मीरापुर के पसाटा मोहल्ला निवासी सहेंद्र पुत्र कलीराम को मुकल्लमपुरा के जंगल में स्थित एक ट्यूबवेल के पास से अपमिश्रित शराब बनाते गिरफ्तार किया है। पुलिस को इसके पास से पांच लीटर अपमिश्रित शराब व उपकरण मिले हैं। सिकरेड़ा गांव निवासी सतनाम पुत्र हरभजन को भी चमनपुरी गांव के जंगल से पांच लीटर अपमिश्रित शराब समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। पुलिस ने शराब तस्कर दबोचा

संवाद सूत्र, तितावी : पुलिस ने शराब तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए दो अलग-अलग स्थानों से दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध शराब भी बरामद किया है।

थानाध्यक्ष राजेंद्र वशिष्ठ ने बताया है की पुलिस ने देर रात बघरा बस स्टैंड पर चेकिग के दौरान नीरज पुत्र जयपाल को उस समय एक पेटी अवैध शराब के साथ दबोच लिया जब वह उक्त शराब बेचने के लिए ले जा रहा था। दूसरी ओर, तितावी पुलिस ने ज्ञानेंद्र पुत्र राजबीर निवासी बघरा को छतेला के रास्ते पर दबोच लिया। पुलिस ने ज्ञानेंद्र के पास से भी 45 पव्वे शराब के बरामद किए। पुलिस ने दोनों आरोपितों को जेल भेज दिया। शराब की भट्ठी पकड़ी

रामराज : एसओ सतेंद्र नागर ने बताया कि शुक्रवार की देर रात पुलिस ने सूचना मिलने पर तारापुर मोड़ पर बंद पड़े पेट्रोल पंप के पीछे जंगल में छापा मारा। यहां कुछ लोग अवैध शराब की भट्ठी लगाकर अवैध शराब बना रहे थे। पुलिस ने मौके से लक्ष्मण व ओमपाल पुत्रगण लेखा निवासी नयागांव, बलबीर पुत्र शीशा सिंह निवासी आलमपुर को दबोच लिया। पुलिस ने यहां से भारी मात्रा में अवैध शराब, उपकरण, यूरिया व लहन बरामद किया। पुलिस ने तीनों आरोपितों का चालान कर दिया। अवैध शराब के साथ तीन पकड़े

खतौली : बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से हुई पांच लोगों की मौत के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर है। शनिवार को पुलिस ने चेकिग के दौरान सोनू निवासी होली चौक को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ बालाजीपुरम से हिरासत में लिया है। वहीं नौशाद निवासी शेखपुरा को पांच लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। सुभाष निवासी गालिबपुर को फलावदा रोड से 20 पव्वा हरियाणा मार्का के साथ हिरासत में लिया है। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान किया गया है। अवैध शराब के साथ दो दबोचे

मुजफ्फरनगर : सिविल लाइन इंस्पेक्टर ने बताया कि पुलिस ने चेकिग के दौरान माल रोड से गोपाल निवासी रामपुरी और सरवट निवासी नवेद को भारी मात्रा में अवैध शराब के साथ दबोच लिया। दोनों आरोपित पूर्व में भी अवैध शराब के साथ पकड़े जा चुके हैं। पुलिस पूर्व में भी दोनों को जेल भेज चुकी है। नशीली गोलियों समेत पकड़ा

खतौली : बालाजीपुरम मोहल्ले में पुलिस ने गश्त के दौरान युवक को पकड़ा है, जिसकी तलाशी में 840 नशीली गोलियां बरामद हुई हैं। पकड़े गए आरोपित ने पुलिस को अपना नाम असलम पुत्र नईमुद्दीन निवासी लाल मोहम्मद बताया है। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.