Move to Jagran APP

रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार की मौत

पानीपत-खटीमा मार्ग पर गोपालपुरी निराना के पास रोडवेज बस की चपेट में आ जाने से बाइक सवार की मौत हो गई। गुरुवार देर रात फैक्ट्री में काम करके बाइक से जानसठ की ओर लौट रहे तालड़ा निवासी आलोक कुमार पुत्र किरण पाल व मेहलकी निवासी राधेश्याम पुत्र नाहर सिंह जैसे ही सिखेड़ा क्षेत्र मे गोपालपुरी के पास पहुंचे तो मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही अमरोहा डिपो की रोडवेज बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार राधेश्याम व आलोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर डॉक्टरों ने आलोक कुमार को मृत घोषित कर दिया।

By JagranEdited By: Published: Fri, 20 Nov 2020 11:44 PM (IST)Updated: Fri, 20 Nov 2020 11:44 PM (IST)
रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार की मौत
रोडवेज की टक्कर से बाइक सवार की मौत

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पानीपत-खटीमा मार्ग पर गोपालपुरी निराना के पास रोडवेज बस की चपेट में आ जाने से बाइक सवार की मौत हो गई।

loksabha election banner

गुरुवार देर रात फैक्ट्री में काम करके बाइक से जानसठ की ओर लौट रहे तालड़ा निवासी आलोक कुमार पुत्र किरण पाल व मेहलकी निवासी राधेश्याम पुत्र नाहर सिंह जैसे ही सिखेड़ा क्षेत्र मे गोपालपुरी के पास पहुंचे तो मुजफ्फरनगर की ओर से आ रही अमरोहा डिपो की रोडवेज बस ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। बाइक सवार राधेश्याम व आलोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने दुर्घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां पर डॉक्टरों ने आलोक कुमार को मृत घोषित कर दिया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात रोडवेज चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। युवक दबोचा, शराब बरामद

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुलिस ने बलीपुरा गांव निवासी राजू पुत्र पीतम को गांव के निकट से पांच लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित का चालान कर दिया। बता दें कि गुरुवार की देर रात पुलिस ने कई गांवों में शराब माफिया के विरुद्ध अभियान चलाया था। कितु पुलिस को कोई सफलता नही मिल सकी। -संसू युवक पकड़े, शराब-तमंचा बरामद

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पुलिस ने चेकिग के दौरान नई आबादी शीतलानगर मोहल्ला निवासी शारिक पुत्र शमीम को पकड़ा है। उसके पास से दस लीटर कच्ची शराब बरामद हुई है। वह शराब बेचने जा रहा था। उधर, चेकिग में एक युवक को रोका गया। उसके पास से तमंचा व दो कारतूस बरामद हुए हैं। उसने अपना नाम रवींद्र पुत्र तेजेंद्र निवासी टिटौड़ा बताया। -जासं

युवक दबोचा, तमंचा बरामद

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना पुलिस ने चेकिग के दौरान तमंचे समेत युवक को दबोच लिया। उपनिरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि कांधला रोड़ पर राजपुर गांव के पास चेकिग के दौरान पुलिस ने संदिग्ध रूप से घूम रहे युवक को रोका तो वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर युवक को दबोच लिया। आरोपित के कब्जे से एक तमंचा और दो कारतूस बरामद किए गए। पूछताछ के बाद पुलिस ने बताया कि पकड़ा गया आरोपित जग्गू पुत्र चंद्र निवासी इस्लामनगर कस्बा एवं थाना कैराना है। पूछताछ के बाद पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया।

आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने भोपा थानाक्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान एसपी सिटी सतपाल अंतिल को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। क्रांति सेना के पदाधिकारियों ने कहा कि काफी दिन बीतने और आरोपितों आबाद, इकबाल और अरमान के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद भी भोपा पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है। पुलिस लीपापोती करने का प्रयास कर रही है। आरोप है कि उक्त लोगों ने पीड़िता की मां का भी अपहरण किया हुआ है। आरोपितों की गिरफ्तारी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई। -जासं सब्जी मंडी से बाइक चोरी

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। होली चौक मोहल्ला निवासी अरुण कुमार पुत्र श्यामलाल ने थाने में दी तहरीर में बताया कि फल एवं सब्जी मंडी में उसकी आढ़त की दुकान है। गुरुवार सुबह वह बाइक से मंडी में गया था। आढ़त के पास बाइक खड़ा कर काम में लग गया। इस दौरान कोई उसकी बाइक चोरी कर ले गया। बाइक तलाश किया गया, लेकिन सुराग नहीं लग सका। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। -जासं मौत की वजह जानने को विसरा प्रिजर्व

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। पमनावली चौकी के निकट 15 नवंबर को तड़के खेत में मिले अज्ञात वृद्ध के शव की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने उसकी हत्या कर शव फेंके जाने की आशंका जताई है। वृद्ध का एक तरफ से चेहरा जानवरों ने नोचा था। मृतक की उम्र लगभग 55 वर्ष थी। शव के निकट कुछ दवाइयां, पाउडर भी मिला था। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र किए थे। इंस्पेक्टर एचएन सिंह का कहना है कि मृतक का विसरा जांच के लिए फोरेंसिक साइंस लेबोरेट्री भिजवाया गया है। रासायनिक परीक्षण के बाद मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी। मृतक की शिनाख्त का प्रयास कराया जा रहा है। -जासं बिछड़ा बच्चा मिलने से मिली राहत

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को एक महिला बाजार में सामान खरीदने आई थी। इस दौरान उससे बच्चा बिछड़ गया। उसने स्वजन को जानकारी दी। स्वजन मौके पर पहुंच गए और बच्चे को तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका। थाने पर बच्चे के गुम होने की सूचना दी गई। घंटों की तलाश के बाद बच्चा भूड़ क्षेत्र से मिल गया। इस पर स्वजन ने राहत महसूस की। -जासं


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.