Move to Jagran APP

जनपद में बड़ा फेरबदल..पांच थानों के एसएसआइ बदले

एसएसपी ने जनपद में बड़ा फेरबदल करते हुए 30 से अधिक एसआइ व इंस्पेक्टरों को इधर से उधर कर दिया। शहर कोतवाली सहित थाना सिविल लाइन व तीन अन्य थानों के एसएसआइ को भी इधर से उधर किया गया है। जबकि अपने पीआरओ को भी मानीटरिग सेल में भेज दिया है।

By JagranEdited By: Published: Mon, 14 Oct 2019 06:53 PM (IST)Updated: Mon, 14 Oct 2019 06:53 PM (IST)
जनपद में बड़ा फेरबदल..पांच थानों के एसएसआइ बदले
जनपद में बड़ा फेरबदल..पांच थानों के एसएसआइ बदले

मुजफ्फरनगर, जेएनएन । एसएसपी अभिषेक यादव ने जनपद में बड़ा फेरबदल करते हुए 30 से अधिक एसआइ एवं इंस्पेक्टरों को इधर से उधर कर दिया। शहर कोतवाली सहित थाना सिविल लाइन व तीन अन्य थानों के एसएसआइ को भी इधर से उधर किया गया है, जबकि अपने पीआरओ को भी मानीटरिग सेल में भेजा है।

loksabha election banner

एसएसपी ने तीन दिन पूर्व ही एक गश्ती जारी कर 80 से अधिक कांस्टेबल को इधर से उधर किया था। रविवार देररात जारी दो आदेशों के तहत उन्होंने कई एसआइ व इंस्पेक्टरों के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया। एसएसपी के के आदेश पर थाना सिविल लाइन के एसएसआइ केपी सिंह को मानीटरिग सेल भेजा गया है, जबकि थाना रतनपुरी के एसएसआइ मनोज यादव को स्थानांतरित कर शहर कोतवाली का एसएसआइ बनाया है। शहर कोतवाली के एसएसआइ बचन सिंह अत्री को लाइन हाजिर किया गया है, जबकि एसएसआइ चरथावल प्रेम सिंह को एसएसआइ थाना रतनपुरी बनाया गया है। नई मंडी कोतवाली में पूर्व में एसएसआइ रहे मदन सिंह बिष्ट को एसएसआइ पुरकाजी थाने के पद पर भेजा गया है, जबकि पुलिस लाइन में तैनात एसआइ संतोष गौतम को एसएसआइ जानसठ बनाया गया है। एसएसपी के जारी आदेश के तहत उनके पीआरओ रहे राजीव सिंह को मानीटरिग सेल तथा एसपी क्राइम के रीडर रहे प्रेम प्रकाश शर्मा को पीआरओ एसएसपी बनाया गया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर प्रीता रानी व ममता गौतम को क्राइम ब्रांच भेजा गया है, जबकि एसआइ जितेन्द्र पंवार को थाना शाहपुर से थाना फुगाना, राजेन्द्र सिंह चौहान, गणेश शर्मा तथा एसआइ जबर सिंह को पुलिस लाइन से क्रमश: थाना बुढाना तथा थाना भोपा स्थानांतरित किया गया है। चौकी प्रभारी सुनील अत्री को पुलिस लाइन, थाना सिविल लाइन में तैनात सर्वेश कुमार को चौकी प्रभारी स्टेडियम, चौकी प्रभारी कस्बा बुढाना जयवीर सिंह को प्रभारी चौकी सुजड़ू थाना शहर कोतवाली के पद पर भेजा गया है, जबकि पुलिस लाइन से एसआइ राजेन्द्र वशिष्ठ को प्रभारी चौकी आबकारी शहर कोतवाली बनाया गया है। आबकारी चौकी प्रभारी रहे नेत्रपाल सिंह को थाना बुढाना स्थानांतरित किया गया है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.