Move to Jagran APP

16,296 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि मंगलवार को जिले में 16296 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

By JagranEdited By: Published: Tue, 22 Jun 2021 11:32 PM (IST)Updated: Tue, 22 Jun 2021 11:32 PM (IST)
16,296 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका
16,296 लोगों को लगाया गया कोरोनारोधी टीका

जेएनएन, मुजफ्फरनगर। सीएमओ डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि मंगलवार को जिले में 16,296 लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाया गया।

loksabha election banner

उन्होंने बताया कि 92 टीकाकरण केंद्रों पर 14,376 लोगों का टीकाकरण किया गया, जिनमें से 13,683 लोगों को प्रथम डोज लगाई गई तथा 693 लोगों को दूसरी डोज लगाई गई। जिले में मंगलवार को आनलाइन स्लाट लेकर 18 से 44 आयु वर्ग में 1,920 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया। सीएमओ डा. एमएस फौजदार ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अधिक से अधिक लोगों को कोरोनारोधी टीका लगाने का प्रयास कर रहा है। क्लस्टर व्यवस्था के तहत अब निश्चित तिथि में एक दायरे में आने वाले 20-20 हजार लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी को टीकाकरण के प्रयास चल रहे हैं। क्लस्टर टीकाकरण व्यवस्था से आएगी तेजी

18 से 44 वर्ष आयु वर्ग के लोगों को टीका लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग क्लस्टर व्यवस्था की शुरुआत करने वाला है। क्लस्टर व्यवस्था के तहत किसी भी क्षेत्र का चयन कर तीन दिन के भीतर वहां 20 हजार लाभार्थियों का टीकाकरण लक्ष्य रखा जाएगा। शुरुआती दौर में जिले के चार क्षेत्रों का चयन क्लस्टर टीकाकरण के लिए किया गया है। इनमें शहरी क्षेत्र में द्वारिकापुरी-शिवपुरी तथा गांधी कालोनी को शामिल कर एक क्लस्टर बनाया गया है, जबकि एक क्लस्टर जानसठ, एक गालिबपुर तथा एक पुरकाजी में बनाया गया है। एक जुलाई से क्लस्टर व्यवस्था के तहत टीकाकरण किया जाएगा।

विभिन्न ब्लाक में टीकाकरण की स्थिति ब्लाक प्रथम डोज लक्ष्य लक्ष्य प्राप्ति पूर्व लक्ष्य प्राप्ति संचयी

मखियाली 150 128 1590 1718

बघरा 150 110 1565 1675

बुढ़ाना 200 126 2031 2157

चरथावल 150 124 1666 1790

जानसठ 150 095 1710 1805

खतौली 250 224 2933 3157

मोरना 150 116 1566 1682

पुरकाजी 150 114 2005 2119

शाहपुर 150 117 1585 1702

कार्यस्थल 000 000 5406 5406

कार्यस्थल शहर 900 766 18199 18965

कुल 2400 1920 40256 42176


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.