जनवरी के आखिर तक झेलनी होगी शीतलहर की मार
अगले चार से पांच दिन तीन से पांच डिग्री तक कम रहेगा तापमान ------------------ हाईलाइटर -29

अगले चार से पांच दिन तीन से पांच डिग्री तक कम रहेगा तापमान
------------------
हाईलाइटर
-29 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा जारी
-7 डिग्री न्यूनतम और अधिकतम 14 डिग्री सेल्सियस रहा
-15 दिनों से पड़ रही है कड़ाके की ठंड
जागरण संवाददाता, मुरादाबाद : शीतलहर तो पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रही है। मंगलवार को ठंड के तेवर और ज्यादा बढ़ गए। बारिश के बाद मौसम साफ होने की बजाए और खराब हो गया। अभी जनवरी के आखिर तक शीत लहर झेलनी बढ़ेगी। तापमान भी तीन से पांच डिग्री गिरने की भविष्यवाणी मौसम विशेषज्ञों ने की है। 29 जनवरी तक शीतलहर का प्रकोप रहेगा। ठंड की मार से शरीर बेदम होने के कारण जन जीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। मंगलवार को न्यूनतम तापमान सात डिग्री और अधिकतम तापमान 14 डिग्री रहा। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी दो दिन और ठंड की मार झेलनी पड़ेगी। लेकिन, बारिश की कोई सम्भावना नहीं है। बीते 15 दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। मकर संक्रांति के बाद से मौसम में सुधार की उम्मीद थी लेकिन, उल्टा हुआ। शीतलहर के चलते घर से निकलना मुश्किल हो गया है। सड़कों पर दिखने वाले लोगों के नाक, कान, हाथ, पैर और सिर पूरी तरह गर्म कपड़ों से ढके हुए हैं। इस कोरोना संक्रमण के समय में सर्दी, खांसी और बुखार से बचना ही बेहतर है। इस बार ठंड देर से पड़ने के कारण फरवरी में भी अच्छी सर्दी रहेगी। सुबह शाम कोहरा छाया रहेगा।
---------------
दिन में जगह-जगह जले अलाव
शहर में जगह-जगह अलाव जलते दिखे। बाजार में इस ठंड के कारण खरीदार बहुत कम दिखे। चौराहे, रोडवेज, सड़कों पर कई जगह अलाव जलते दिखे। महिलाएं भी जैकेट, कैप और दस्तानों में दिखीं। इमली का कोयला, अंडा की बिक्री मंगलवार को ज्यादा हुई। दिनचर्या इस ठंड ने पटरी से उतार दी है। सुबह देर से उठने और शाम को लोग जल्दी रजाई में दुबक गए।
Edited By Jagran